Janmashtami 2023 Bank and School Holiday: सितंबर 2023 के महीने में कई सारे व्रत-त्योहार पड़े हैं और लेकिन सभी में स्कूल या बैंक बंद हों ये जरूरी नहीं है. लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व है जिसमें सरकारी छुट्टी होती है. बैंक हो या स्कूल हो सबकुछ बंद रहता है और लोगों का सरकारी काम-काज उस दिन हीं होता है. इस साल जन्माष्टमी 2 दिन को लेकर कंफ्यूजन में है. कोई कह रहा है कि ये 6 सितंबर को है तो किसी का कहना है कि ये 7 सितंबर को है. ऐसे में लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि आखिर बैंकों में और स्कूलों में छुट्टी किस दिन होनी है तो चलिए आपको इसका सही जवाब बताते हैं.
यह भी पढे़ं: Janmashtami 2023 Date and Time: इस टाइम करे जन्माष्टमी की पूजा, बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा
जन्माष्टमी पर कब होगी बैंक और स्कूलों में छुट्टी? (Janmashtami 2023 Bank and School Holiday)
सितंबर के महीने में कई दिन बैंकों में छुट्टियां (Bank Holidays in Septempber) होगी. इसके साथ ही कई दिन स्कूलों में छुट्टियां रहने वाली हैं. लेकिन अगर आपका सवाल है कि जन्माष्टमी की तारीख कंफ्यूजन में किस दिन बैंकों और स्कूलों की छुट्टी है तो इसकी कंफ्यूजन यहां दूर हो जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक यानी Reserve Bank of India (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण बैंक बंद रहेगा और 7 सितंबर को भी बैंक बंद रहेगा. बैंकों में दो दिनों की छुट्टी रहेगी, वहीं स्कूलों में कहीं पर 6 सितंबर तो कहीं पर 7 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे. जन्माष्टमी का त्योहार बैंक वालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं और श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व सभी अपने परिवार के साथ मना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Laddu Gopal Puja Niyam: क्या हैं लड्डू गोपाल पूजा के नियम? सही से करें पालन तो श्रीकृष्ण होंगे प्रसन्न
जन्माष्टमी 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त (Janmashtami 2023 Shubh Muhurat)
6 सितंबर 2023 को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत दोपहर 3.28 बजे होगी जिसकी समाप्ति 7 सितंबर की शाम 4.15 बजे होगी. हिंदू शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. पंचांग के अनुसार, 6 सितंबर की सुबह 9.21 बजे से रोहिणी नक्षत्र शुरु हो जाएगा और इसकी समाप्ति 7 सितंबर की सुबह 10.25 बजे होगी. ऐसे में 6 सितंबर की रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसी दिन सभी लोग व्रत भी रखेंगे जबकि 7 सितंबर को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023 Vrat: जन्माष्टमी के व्रत में भूलकर भी ना खाएं ये 3 चीजें, बनाए रखें इनसे दूरी