साउथ सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर विवेक का शनिवार की सुबह निधन हो गया है. विवेक के निधन के बारे में अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि आज सुबह करीब 4.30 बजे उनका निधन हो गया. एक दिन पहले ही परिवार वालों ने सीने में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया था. विवेक के निधन की खबर सुनते ही पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में है. अस्पताल में भर्ती होने के समय महेश बाबू, विक्रम, रजनीकांत सहित कई बड़े सितारों ने उनके ठीक होने की प्रार्थना वाला ट्वीट किया था. उनके निधन के बाद ए आर रहमान ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर WHO प्रमुख की बढ़ी ‘चिंता’

भारत के मशहूर म्यूजिशियन ने ट्वीट करके लिखा, ‘यकीन नहीं कर सकता आप हमें छोड़ कर चले गए. आपकी आत्मा को शांति मिले. आपने दशकों तक हमारा मनोरंजन किया. आपकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी.’

यह भी पढ़ेंः Delhi में Weekend Lockdown शुरू, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्टर विवेक के हार्ट की एक नस 100 प्रतिशत ब्लॉक हो गई थी, जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनकी हालत काफी गंभी हो गयी थी और उन्हें ईसीएमओ पर रखा गया था. इसके जरीए मरीज के शरीर के बाहर से हृदय-फेफड़े का काम होता है. 24 घंटों तक उनकी स्थिति काफी खराब बताई गई थी और इन घंटों के बीतने से पहले ही एक्टर ने दम तोड़ दिया.

बता दें, एक्टर विवेक ने बहुत सी फिल्मों में काम किया था जिसमें से रजनीकांत के साथ की फिल्म शिवाजी द बॉस सुपरहिट हुई थी. इसके अलावा उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. एक्टर विवेक ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में किए थे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के बीच पैसों की नहीं होगी कमी, इन 5 उपायों से करें सही निवेश