रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal )ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 52 गेंद में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली. पडिकल ने अपने सलामी जोड़ीदार व RCB के कप्तान विराट कोहली के साथ 181 रन की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को 10 विकेट से मैच जिताया.

ये पडिकल के आईपीएल करियर की पहली शतकीय पारी है. वह आईपीएल में पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 

देवदत्त पडिकल ने 52 गेंद में 11 चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली. पडिकल आईपीएल 2021 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले मैच में 119 रन की पारी खेली थी.  

20 साल के देवदत्त पडिकल ने 18 आईपीएल मैच में 35.88 की औसत और 129.23 की स्ट्राइक रेट से 610 रन बनाए हैं. आईपीएल में पडिकल के नाम 5 अर्धशतक और एक शतक है. 

विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से मात दी. ये RCB की लगातार चौथी जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. RCB ने बिना विकेट खोए इस टारगेट का 16.3 ओवर में सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. विराट कोहली ने 47 गेंद में तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली.  

ये भी पढ़ें: क्या सीरम इंस्टीट्यूट ने 25 मई तक Covishield के उत्पादन पर रोक लगा दी है?

ये भी पढ़ें: Covishield vaccine की कीमत क्या है? सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की रेट लिस्ट