कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से ही नहीं कई गुणा रफ्तार से बढ़ रहा है. देश में करीब एक लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, अगले दिन अब इससे भी ज्यादा आंकड़े सामने आने की पूरी संभावना है. क्योंकि, कई राज्यों में काफी समय बाद रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां एक दिन में 36 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि मुंबई में अकेले 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान सीएम अशोक गहलोत हुए कोरोना से संक्रमित, प्रोटोकॉल को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में आज 36,265 नए कोविड मामले सामने आए है. जबकि 13 मौतें हुई. वहीं 8,907 लोग डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. यहां सक्रिय मामले बढ़कर 1,14,847 हो गए हैं. मुंबई में अकेले 20,181 नए मामले सामने आए. मुंबई के धारावी क्षेत्र में 107 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. महाराष्ट्र में आज 79 ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

दिल्ली- राजधानी दिल्ली में 15,097 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो 8 मई के बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामले है. यहां 6 लोगों की मौत भी हुई है. यहां संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

तमिलनाडु- तमिलनाडु में एक दिन में 6,983 मामले दर्ज किए गए है. यहां 721 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. यहां स्क्रिय मामलों की संख्या 22,828 है.

यह भी पढ़ेंः इटली से पंजाब पहुंचे फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव, सवार थे 179 पैसेंजर

कर्नाटक- कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 5,031 नए कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मामलों में 1 की मौत भी दर्ज़ की गई.

केरल- केरल में आज 4649 नए कोविड मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में 17 मौतें हुई और 2180 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामले 25,157 हैं.

गुजरात- गुजरात में 4,213 नए कोविड मामले सामने आए हैं. 860 रिकवरी और 1 मौत भी दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 14,000 के पार हो गई है.

ओडिशा- ओडिशा में एक दिन मं 1,897 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 5 महीने में सबसे अधिक एक दिन के केस हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 5,739 है.

यह भी पढ़ेंः UP Elections को लेकर आम आदमी पार्टी का नया प्लान, नहीं करेगी चुनावी रैलियां

उत्तराखंड- उत्तराखंड में आज 630 नए कोविड मामले सामने आए. 128 रिकवरी और 3 मौतें दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 1425 हैं.

हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश में 498 नए कोविड मामले और 60 रिकवरी दर्ज़ की गई. संक्रमित मामलों में कोई भी मौत दर्ज़ नहीं की गई. राज्य में सक्रिय मामले 1655 हैं.

आंध्र प्रदेश- आंध्र प्रदेश में 547 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 2,266 है.

यह भी पढ़ेंः Vistara का गजब का ऑफर, केवल 977 रुपये में कर सकते हैं हवाई यात्रा