मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सैतपर गांव में बुधवार सुबह 10 बजे 3 साल का एक बच्चा 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चे का नाम प्रह्लाद है और वह बोरवेल के गड्ढे में 60 फिट की गहराई में फंसा हुआ है. प्रशासन सेना की मदद से बच्चे को बोरवेल से निकालने का अभियान शुरू कर दिया है. पिछले 23 घंटे से भी अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

रेस्क्यू आपरेशन की ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक 50 फुट की गहराई तक बोरवेल के पास गड्ढा किया जा चुका है. अभी भी 10 फुट की खुदाई शेष रह गई है. जिला प्रशासन, सेना एवं आपातकालीन टीमें मुस्तेदी से काम कर रही है. फिलहाल  प्रह्लाद की स्थिति स्थिर है.

पृथ्वीपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बोरवेल में मज़दूरों के पाइप केसिंग लगाने के दौरान हरिकिशन कुशवाहा का पुत्र प्रह्लाद बोरवेल में गिर गया. उन्होंने बताया कि बोरवेल में 100 फीट की गहराई तक पानी है.

त्रिपाठी ने बताया कि विशेषज्ञों की मदद से बालक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बोरवेल में पानी होने के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चा किस गहराई में फंसा हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन बालक को बोरवेल से निकालने का सभी प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है.

उन्होंने बताया कि बोरवेल को हाल ही में खोदा गया था और श्रमिक उसमें पाईप केसिंग डालने का काम कर रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया.