कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर अब पुलिस तेजी से शिकंजा कस रही है. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे पर अब पुलिस ने 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पहले पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. इसके अलावा आदेश दिया गया है कि पूरे प्रदेश के टोल नाकों पर विकास दुबे की पोस्टर लगाई जाए.

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 4 पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं. पहले चौबेपुर एसएचओ विनय तिवारी को शक के घेरे में लेते हुए निलंबित कर दिया गया था. अब तीन और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस की 25 टीम कर रही विकास की तलाश

विकास दुबे को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए 40 थानों की पुलिस की 25 टीमों को लगया गया है, जो दिन रात विकास को तलाश रहे हैं. इसके अलावा एसटीएफ की टीम भी मामले में जांच कर रही है. कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इनामी राशि को बढ़ाने के लिए पुलिस महानिदेशक के पास प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंजूर कर लिया गया है. इसके तहत अब विकास दुबे के बारे में जो भी जानकारी देगा उसे अब 2.5 लाख का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास के करीबियों के मोबाइल को लगातार सर्विलांस पर रखा गया है. पुलिस हर उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है जो विकास से जुड़ा था.

बता दें, 2 जुलाई की देर रात कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू में पुलिस विकास दुबे को पकड़ने पहुंची थी. लेकिन विकास दुबे को कथित रूप से इस बात की जानकारी थी और उसने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.