दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज लगभग 20,000 ताजा मामले सामने आने की उम्मीद है. बता दें कि दिल्ली में एक दिन पहले ताजा कोविड के मामले पिछले आठ महीने में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे. दिल्ली में पिछले कई दिनों में ताजा मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, पॉजिटिविटी दर 17 प्रतिशत से अधिक हो गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा आज: चुनाव आयोग
सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90 प्रतिशत बेड खाली हैं. मेरे हिसाब से दिल्ली में आज 20,000 मामलों के आने की संभावना है. पॉज़िटिविटि रेट कल से 1-2 प्रतिशत ज़्यादा होने की संभावना है.”
दिल्ली में शुक्रवार को 17,335 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली में गुरुवार को 15.34 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 15,097 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस टेस्ट क्षमता में काफी बढ़ोतरी की है और एक दिन पहले 97,700 से अधिक टेस्ट किए गए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चल रहे वीकेंड कर्फ्यू में क्या खुला है और क्या है बंद? अभी जानें
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार और मंगलवार को, क्रमशः 11.88 प्रतिशत और 8.37 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 10,665 और 5,481 नए मामले दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें:देश में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए, एक्टिव केस 5 लाख के करीब हुए
शुक्रवार को 17.73 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ कोविड के 17,335 नए मामले सामने आए. ये पिछले साल 8 मई के बाद से दिल्ली में एक दिन में दर्ज हुए सबसे अधिक नए मामले हैं. महामारी की दूसरी लहर के दौरान, 20 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में 28,395 कोविड मामले दर्ज हुए थे, जो अब तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. उस दिन 277 मौतें भी दर्ज हुई थीं.
यह भी पढ़ें: COVID-19: देश के इन राज्यों में लगा है वीकेंड और नाइट कर्फ्यू
बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को फैसला किया कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा. दुकानें, मॉल, बाजार बड़े पैमाने पर बंद रहेंगे. आपात स्थिति में ही लोग बाहर निकल सकते हैं. केवल आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी. जबकि अधिकांश व्यवसाय और दुकानें बंद रहेंगी, DDMA ने भी कहा है कि कुछ लोगों और व्यवसायों को छूट दी जाएगी.