पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बारातियों को ले जा रहे तीन वाहनों और पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर होने से चार बच्चों सहित 14 बारातियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा धुपगुड़ी ब्लॉक के जलढाका इलाके में मंगलवार रात को हुआ. उन्होंने बताया कि बारातियों की कार सड़क पर गलत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रही थी. और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी में सड़क हादसे में हुई मौतों पर बुधवार को शोक जताया तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की भी घोषण की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी में सड़क हादसे की घटना बहुत ही दुखद हैं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी.

यह हादसा मंगलवार रात उस वक्त हुआ जब बारातियों को ले जा रहे तीन वाहनों और पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर हो गई. इसमें चार बच्चों सहित 14 बारातियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए.

वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ये घटना बहुत ही दुखद है। इस गम में वो मृतकों के परिजनों के साथ हैं. ममता बनर्जी ने घटना में जख्मी होने वालों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है,

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बारातियों की कार सड़क पर गलत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रही थीं और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई.