पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आए इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में कोरोना का विस्फोट हुआ है. इस फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस चार्टर्ड फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे. अब सभी यात्रियों को क्वारंटीन किया गया है.

समाचार एजेंसी ANI ने अमृतसर एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के हवाले से जानकारी देते हुए कहा है कि, इटली से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ान के 125 यात्रियों ने अमृतसर हवाई अड्डे पर आगमन पर कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है. उड़ान में कुल यात्री 179 थे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने कहा- आज कोरोना के 14,000 केस आने की संभावना, अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं

हालांकि, पहले इसे एयर इंडिया की फ्लाइट बतायी गई थी. लेकिन एयर इंडिया ने इसका खंडन किया और कहा अभी रोम से उसकी कोई फ्लाइट भारत नहीं आती है.

यह भी पढ़ेंः Bulli Bai app: दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई को असम से गिरफ्तार किया

विदेश से आए यात्रियों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव यात्रियों का निकलना चिंता की बात है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि ये मामले ओमिक्रोन के हैं या नहीं.

देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के  90,928 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना से जान भी गई है. कोरोना संक्रमण की दर काफी अधिक हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के करीब एक लाख नए मामले सामने आए

कोरोना के केसों में सबसे ज्यादा इन पांच राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (14,022 केस) दिल्ली (10,665 केस), तमिल नाडु (4,862 केस) और केरल (4,801 केस) शामिल है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लौट रहे हैं पुराने लॉकडाउन वाले दिन, बढ़ते कोविड मामलों के बीच Zoo पर लगा ताला