भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,143 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 103 संक्रमितों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1.06 करोड़ के पार चली गई है. मंत्रालय ने सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बताया कि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,550 हो गई है.

मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 1,06,00,625 पहुंच गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 फीसदी है. देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.5 लाख से कम है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,36,571 मरीजों का फिलहाल संक्रमण को लेकर उपचार चल रहा है जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- Eng vs Ind: एक के बाद एक गिर रहा है भारत का विकेट, दूसरे टेस्ट के पहले दिन का मैच है जारी