राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा फिर से दिख रहा है. हालांकि, एक दिन पहले 2700 से अधिक मामले आने के बाद दूसरे दिन 2100 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. लेकिन डरानेवाली बात ये है कि, प्रदेश में एक दिन में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले भी 7 मौतें हुई थी. दिल्ली में एहतियातन मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Raju Srivastava Health Update: फैमली ने बताया राजू श्रीवास्तव की हालत अब कैसी है

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 2136 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, 2623 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. हालांकि, चिंता की बात सबसे अधिक ये है कि एक दिन में यहां 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 8343 है. यहां पॉजीटिविटी रेट 15.02 प्रतिशत हो गया है.

दिल्ली में कोरोना के हालात को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. प्रदेश में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही 500 रुपये जुर्माने का भी निर्देश दिया गया है. यानी मास्क न लगाने पर आपको जुर्माना लग सकता है.

यह भी पढ़ेंः लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हुआ जानलेवा हमला, छुरा घोंपकर किया घायल

वहीं, पश्चिम बंगाल में भी एक दिन में 472 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. यहां भी एक दिन में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, 775 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए है.

यह भी पढ़ेंः नुपूर शर्मा को मारने की थी तैयारी, ATS ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार

वहीं, असम में एक दिन में 152 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए है. यहां भी एक दिन में 2 लोगों की मौत हुई है. यहां पॉजिटिविटी रेट 2.76 प्रतिशत है. यहां 3359 सक्रिय मामले हैं.