हाथों की त्वचा बहुत मुलायम होती है. व्यक्ति को उन पर ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन कपड़ों को धोते समय डिटर्जेंट या साबुन आपके हाथों पर लग जाता है जिसके कारण हाथों की त्वचा ड्राई होने लगती है और हाथ फट जाते हैं. केमिकल्स से संपर्क में आते ही त्वचा में खुजली, रैशेज जैसी समस्या होने लगती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने फटे हाथों का इलाज करने के लिए किन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes में वरदान से कम नहीं ये रायता, बस मिला लें एक खास पौधे की हरी पत्तियां

फटे हाथों को सुधारने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

1. गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

अगर आपके हाथों की त्वचा फट गई है, तो आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से बचें. आपको गुनगुने पानी को इस्तेमाल में लेना चाहिए. बता दें कि ठंडे पानी से हाथ ज्यादा ड्राई हो सकते हैं. आपके लिए बेहतरीन रहेगा कि आप गुनगुने पानी में हाथ डुबोकर रखें. उसके बाद क्रीम या लोशन लगा लें.

2. रात में मॉइश्चराइजर लगाना बहुत फायदेमंद

फटे हाथों को ठीक करने के लिए आपको मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल में लेना चाहिए. इससे आपके फटे हाथ मुलायम बन सकते हैं. कपड़े धोने के साबुन के इस्तेमाल से हाथों की त्वचा रूखी हो जाती है इसलिए आपको हैंड लोशन या मलाई की सहायता लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को न करें इग्नोर, किडनी खराब होने के हो सकते हैं संकेत

3. शहद का करें इस्तेमाल

अगर आपके हाथ फट गए हैं तो आप शहद को इस्तेमाल में जरूर लें. इसके लिए आपको अपने हाथों पर शहद को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ना होगा. ओनली माय हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे हाथ मुलायम बन सकते हैं.

4. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बहुत कारगर

आप एलोवेरा जेल की सहायता से अपने फटे हाथों में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने हाथों में एलोवेरा जेल लगाना होगा और धीरे-धीरे मालिश करनी होगी.

यह भी पढ़ें: गठिया या अर्थराइटिस के दर्द ने जिंदगी बना दी है नर्क, तो अपनाएं ये चमत्कारी उपाय

5. दूध का करें इस्तेमाल

दूध की सहायता से आप अपने फटे हाथों में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बाउल में हल्का गर्म दूध डालना होगा. इसके बाद आपको अपने हाथों को इस दूध में डूबा देना है. 10 मिनट के लिए अपने हाथों को डुबोकर रखें. इससे आपके हाथों की खुजली और रूखापन दूर हो जाएगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)