स्ट्रोक (Stroke) एक ऐसी स्थिति है जो मेडिकल इमरजेंसी में आती है. इसमें व्यक्ति को लक्षणों की पहचान कर तुरंत इलाज कराने की आवश्यकता पड़ती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्ट्रोक तब होता है जब रक्त की आपूर्ति कम या बाधित होने के चलते दिमाग के सेल्स मरने लगते हैं. दिमाग को क्षति पहुंचने से बचाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि फौरन निर्णय लिया जाए. हर वर्ष 29 अक्टूबर को वर्ल्ड स्ट्रोक डे (World Stroke Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि महिलाओं और पुरुषों में स्ट्रोक से पहले किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रखना चाहते हैं शरीर को अंदर से गरम, तो करें इन 5 चीजों का सेवन

कमजोरी या सुन होना

अगर कोई व्यक्ति अचानक कमजोरी की शिकायत करता है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये स्ट्रोक का खतरा हो सकता है. ऐसे में व्यक्ति को आपातकालीन सेवाओं को कॉल करना चाहिए.

दिखाई न देना या फिर हाथों-आंखों का समन्वय खराब हो जाना

अगर किसी व्यक्ति की अचानक से आंखों की रोशनी चली जाए तो ये स्ट्रोक से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा कमजोरी, हाथ-आंखों का समन्वय बिगड़ना, छोड़ने पर एहसास कम होना, बोलने में परेशानी का सामना करना, ये सभी स्ट्रोक के लक्षण हैं. अगर समय रहते इलाज न किया गया तो हालत गंभीर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए ब्लैक कॉफी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, तुरंत दिखेगा अंतर

अचानक से गिर जाना

अगर कोई व्यक्ति अचानक से गिर जाता है या फिर संतुलन बिगड़ने की वजह से गिर जाता है तो इसका मतलब कि कुछ तो गड़बड़ है. अचानक से बिना वजह गिर जाने के साथ मतली, उल्टी, बुखार सभी चीजें कार्डियोवैस्कुलर समस्याओं की तरफ इशारा करती हैं. कुछ मरीजों को स्ट्रोक से पहले हिचकियां आने लगती हैं. इसके अलावा उन्हें निगलने में समस्या का सामना करना पड़ता है.

तेज सिर दर्द को न‌ करें नजरअंदाज

कभी-कभी सिर दर्द होना अलग बात है, परंतु अगर ये अक्सर आपको परेशान कर रहा है तो इसे भूलकर भी इग्नोर न करें. ज्यादातर मरीज तेज सिरदर्द की शिकायत करने के तुरंत बाद बेहोश हो जाते हैं. कुछ देर के लिए बेहोश हो जाना या फिर चक्कर आने को अनदेखा करना खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Bone Health: सर्दी के मौसम में डाइट में इन चीजों को करें शामिल, नहीं होगा कमर दर्द

जानिए स्ट्रोक की पहचान कैसे कर सकते हैं

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपको लगता है कि आसपास किसी को स्ट्रोक पड़ रहा है तो आप FAST का उपयोग करें यानी कि रोगी से 4 सवाल पूछे.

Face- आप रोगी से मुस्कुराने के लिए कहें. देखें कि वह मुस्कुरा पा रहा है या नहीं.

Arms- रोगी से कहे कि वह अपने दोनों हाथों को ऊपर की तरफ उठाए. देखें कि हाथ कमजोर पड़ रहे हैं या नहीं.

Speech- आप रोगी को कुछ पढ़ने के लिए कहे और इस दौरान आपको उनकी स्पीच पर नजर रखनी होगी.

Time- स्ट्रोक के दौरान 1-1 मिनट बहुत कीमती होता है, तो अगर आपको लगे कि गड़बड़ है तो तुरंत इमरजेंसी को फौरन कॉल करें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)