बाल झड़ना इंसान के जीवन में आम बात होती है लेकिन कई लोगों के बाल कम उम्र में झड़ने लगते हैं. अक्सर लोग कहते हैं कि बाल झड़ने की समस्या महिलाओं में ज्यादा होती है लेकिन पुरुषों में भी बाल झड़ने की समस्या होती है. कई लड़कों के बाल काफी कम उम्र में झड़ने लगते हैं और इसकी कई वजह हो सकती है. कम उम्र में बालों का झड़ना एक समस्या बन जाती है और ये सब शरीर में पोषक तत्व की कमी, हार्मोनल असंतुलन के कारण हो सकता है. इस बारे में आपको विस्तार से जानना चाहिए आखिर ऐसा होता क्यों है?

यह भी पढ़ें: क्या आपका एक ही जगह बैठे-बैठे बढ़ गया है वजन? अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, होगा फायदा

कम उम्र में क्यों झड़ते हैं बाल?

1. आनुवंशिक कारण: पुरुषों में कम उम्र में बाल झड़ने का मुख्य कारण अधिकतर आनुवांशिक (Genetics) होता है. अगर माता-पिता को गंजेपन की समस्या होती है तो बेटे के अंदर कम उम्र में वो चीज आ सकती है. यह पीढ़ी दर पीढ़ी भी हो सकता है इसके लिए आपको डॉक्टर की राय पर अपना इलाज करवा सकते हैं.

2. एलोपेशिया एरियाटा: यह एक ऑटोइम्यून बीमारी होती है और इसकी वजह से बाल पैच में गिरते हैं. ऑटोइम्यून स्थितियां तब विकसित होती हैं जब आपका शरीर स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है. एलोपेशिया के मामलों में प्रतिरक्षा बालों के रोम पर हमला कर देती है और इस दौरान आप सिर, भौहों, पलकों और शरीर के अन्य हिस्सों से बालों को झड़ता महसूस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : गर्म दूध में बस एक चम्मच मिलाएं सौंफ, फिर देखिए इसके गजब के फायदे

3. शरीर में पोषक तत्व की कमी: पुरुषों में अगर पोषक तत्वों की कमी होती है तो बाल झड़ना स्वाभाविक है. शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व ना मिल पाने के कारण ही बाल झड़ते हैं. भोजन की कमी, आहार में संतुलन ना होना, खाने के विकार और पाचन समस्या के कारण पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. शरीर में विटामिन ए, ई, सी, डी, आयरन, बायोटिन, सेलेनियम और फोलिक एसिड की कमी से बाल झड़ते हैं.

4. थायराइड: अगर किसी को थायराइड की समस्या है तो बाल झड़ने की समस्या शुरू हो सकती है. थायराइड हार्मोन के कम उत्पादन या अधिक उत्पादन से बाल झड़ते हैं. आज के समय में कम उम्र में थायराइड से परेशान लोगों में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : किडनी स्टोन से लेकर दिमाग की मजबूती तक, बीयर पीने के ये फायदे आपको हैरान कर देंगे