कोरोना वायरस एक बार फिर दुनियाभर में पैर पसार रहा है. भारत में भी इसके कई मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और राजधानी दिल्ली की हालत तो और भी खराब है. कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं और इन बढ़ते मामलों के कारण कोरोना की चौथी लहर (4th Wave of Covid19) की आशंका जताई जाने लगी है. इस बार ओमिक्रॉन और इससे जुड़े सभी वेरिएंट ने सरकार की चिंता बहुत बढ़ा दी है. 24 घंटों में दिल्ली के अंदर 1520 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिसमें से एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है. संक्रमण दर भी दिल्ली में 5 फीसदी ऊपर चली गई है. ऐसे में कौन-कौन से लक्षण लोगों के लिए गंभीर है चलिए आपको डिटेल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आए कोरोना के 1520 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर हुआ 5.10 प्रतिशत

क्या रंग लाएगी कोरोना की चौथी लहर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन की तुलना में इसके सभी वेरिएंट में BA.2 को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. इसे स्टील्थ ओमिक्रॉन नाम दिया गया है और CDC ने इसे ओमिक्रॉन के मूल रूप से 60 फीसदी ज्यादा खतरनाक बताया है. BA.2 को मूल ओमिक्रॉन से ज्याद गंभीर नहीं बताया गया है लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये लंबे समय तक शरीर में रहता है.

जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं उनमें भी इसके गंभीर लक्षण देखने को मिल सकते हैं. तो ऐसे में अगर बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, नाक बहना और पेट से संबंधित समस्याएं होती हैं तो आपको सतर्क रहना चाहिए. कोरोना की चौथी लहर को खतरनाक बताया जा रहा है लेकिन सतर्क रहने पर ये आपसे दूर भी रह सकता है. 

यह भी पढ़ें: जनरल Manoj Pande बने देश के 29वें थल सेनाध्यक्ष, इनके बारे में सबकुछ जानें

किन लोगों को है ज्यादा खतरा?

1. बुजुर्ग लोगों को कोरोना का खतरा ज्यादा है जिसमें 60 साल की उम्र से ज्यादा लोग आते हैं. इन लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इन्हें सतर्क रहने की जरूरत है.

2. जिन लोगों को डायबिटीज, कैंसर, अस्थमा, किडनी से जुड़ी परेशानी है उन लोगों को इस बीमारी के लंबे समय तक रहने की आशंका जताई जा रही है.

3. हृदय संबंधित लोगों को भी कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा बताया गया है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने बताया है कि अगर हृदय संबंधित लोगों को कोरोना होता है तो उन्हें हार्ट अटैक की समस्या बढ़ने का खतरा होता है.

4. जो लोग अधित मोटे हैं और उन्हें कोरोना संक्रमण हो जाता है तो उन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण उन्हें ज्यादा परेशान कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. अगर आपको शारीरिक रूप से कोई भी समस्या महसूस होती है तो तुरंत संबंधित एक्सपर्ट्स के पास जरूर जाएं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, आंकड़े देखकर ही आपको पसीना आ जाएगा