Nick Jonas Type 1 Diabetes Symptoms Video: अमेरिकन सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने विश्व मधुमेह दिवस यानी 14 नवंबर के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए मधुमेह रोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है.  इंस्टाग्राम पर किए गए इस पोस्ट में निक जोनस, टाइप 1 डायबिटीज के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि निक जोनस को 13 साल की उम्र से ही टाइप 1 डायबिटीज है. उन्हें साल 2005 में इस बीमारी के बारे में पता चला था.

यह भी पढ़ें: Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज इन 4 फूड्स का करें सेवन, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि टाइप 1 डायबिटीज की चपेट में आने के शुरुआती दौर में वजन ज्यादा घटना, ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब लगना और चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण नजर आते हैं. इसके साथ ही साथ पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया है कि लोगों को सतर्क रहने के लिए उनकी तरफ से यह जानकारी साझा की गई है. उनके मुताबिक, इन लक्षणों को टाइप 1 डायबिटीज के सामान्य लक्षणों के रूप में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Type 2 Diabetes से करना चाहते हैं अपना बचाव, तो बदल लें अपनी ये बुरी आदतें

 क्या है टाइप 1 डायबिटीज?

डायबिटीज के केस में शरीर में मौजूद रक्त में शुगर का स्तर बढ़ जाता है. वहीं आपको बता दें कि डायबिटीज के 2 प्रकार हैं- टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून बीमारी के कारण होता है, जो शरीर में इंसुलिन नहीं बनने देता है. ऑटोइम्यून बीमारी में इम्यून सिस्टम शरीर पर ही हमला करना शुरू कर देता है. दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग टाइप 1 डायबिटीज का शिकार हैं. 

यह भी पढ़ें: Type 3 Diabetes होती है बहुत खतरनाक, इन बातों को इग्नोर करना पड़ेगा भारी!

टाइप 1 डायबिटीज से होने वाले नुकसान

डायबिटीज की तरह ही टाइप 1 डायबिटीज की चपेट में आने से हमारे शरीर में अंगों को काफी नुकसान पहुंचने लगता है. आपको बता दें कि टाइप 1 डायबिटीज की चपेट में आने से दिल की समस्या, किडनी डैमेज, आंखें खराब होना व त्वचा में दिक्कत जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं