घर बैठे-बैठे वजन का बढ़ना आम बात है और अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए. वजन बढ़ना खुद में अच्छा नहीं लगता और ये कई तरह की बीमारियों को न्यौता भी देता है. मोटापा कम करने के लिए लोग कई जतन करते हैं और थककर बैठ जाते हैं जबकि इसके लिए पूरी तरह से इंसान को डेडिकेट होना चाहिए. अगर आपको फल पसंद है तो आप इन 5 तरह के फलों के जरिए अपने वजन को कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पपीता खाने से मिलते हैं अनेक फायदे, लेकिन सेवन का सही समय जानना भी जरूरी

इन 5 फलों से आप वजन कम कर सकते हैं.

खरबूजे का सेवन: गर्मियों में सबसे ज्यादा दिखने वाला खरबूजा में प्रोटीन, फैट, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट जैसे तत्व पाए जाते हैं. जिसमें विटामिन सी काफी मात्रा में होता है जो कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. इसके अलावा खरबूजा में कैलोरी की मात्रा कम होती है जिससे वजन भी नहीं बढ़ता है.

तरबूजे का सेवन: ये फल भी गर्मियों के मौसम में ही मिलता है. मीठा होने के साथ ही ये शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है. इसमें विटामिन ए, बी, सी और एमिनो एसिड पाया जाता है जिससे ये बॉडी को हाइड्रेट रखता है. इसे खाने के बाद काफी समय तक भूख का एहसास नहीं होता है और धीरे-धीरे इससे वजन कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: रोजाना चावल खाने वाले हो जाएं सावधान! इससे हो सकते हैं ये 6 बड़े नुकसान

आम का सेवन: ये फल भी गर्मियों के मौसम में ही मिलता है. जिसे फलों का राजा भी कहते हैं और इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर की मात्रा भरपूर पाई जाती है. इसमें विटामिन ए, सी और डी पाया जाता है जो शरीर को बीमारियों से बचाता है.

प्लम का सेवन: इस फल में कैलोरी बहुत ही कम मात्रा में पाई जाती है, जिसके साथ ही डाइटरी फाइबर्स, इस्टीन, सॉर्बिटॉल जैसे तत्व भी इसमें होते हैं. शरीर में इन तत्वों की पूर्ति ब्लड प्रेशर को स्थिर रखती है और पाचन शक्ति को दुरुस्त रखती है. डायबिटीज मरीजों के लिए यह फल वजन को कम करने में मददगार होता है और इससे आपका मैटाबॉलिज्म भी ठीक रहता है.

यह भी पढ़ें: Work From Home बढ़ा रहा है आपका वजन? तो स्लिम रहने के लिए याद रखें ये दो बातें

कीवी का सेवन: वैसे तो कीवी बहुत कम लोगों को पसंद आता है लेकिन वजन कम करने के चक्कर में अक्सर लोग इसे खाते हैं. वजन कम करने के लिए कीवी भी अच्छा फल है जो खाने में स्वाद अच्छा देता है और कैलोरी भी बहुत कम होती है. इसका सेवन अक्सर लोगों को करना चाहिए.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: इन दो चीजों को खाने से घट सकती है आपकी जिंदगी, जरूर दें ध्यान