कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में जब ढील दी गई तो कई ऐसे वीडियो सामने आए जिन्होंने हंसने या गुदगुदाने के लिए मजबूर कर दिया. दो ऐसे ही वीडियो आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जब शराब की दुकानें खुलने पर कुछ लोग ऐसे रिएक्ट करते दिखे. लॉकडाउन में ढील के दौरान जब शराब की दुकानें खुलीं तो सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई थीं. इसके बाद दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी दाम बढ़ा दिए थे. मजेदार बात ये रही कि शराबियों पर इसका कोई असर कम ही दिखा.

देखें ऐसे ही दो वीडियो-

ANI के इस वीडियो में एक व्यक्ति ने कहता दिख रहा है कि जो 70 फीसदी पैसा सरकार ने बढ़ा दिया है, वह उनका देश के लिए दान है.

वहीं दूसरे वीडियो में दिल्ली के इलाके में शराब की दुकान के बाहर एक शख्स लाइन में लगे लोगों पर फूल बरसाता दिखा. जब लोगों ने इसका कारण पूछा तो वह बोला कि आप हमारे देश की इकॉनोमी हो. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर हंस रहे हैं तो कई लोग ये भी कह रहे हैं कि देश की इकोनॉमी में इनके योगदान से किसी को इनकार नहीं.

जब कोरोना पूरी तरह खत्म हो जाएगा और लॉकडाउन की बात की जाएगी, तो इस तरह के वीडियो हमेशा गुदगुदाएंगे.