आज के दौर में डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है. आपको मालूम हो कि डायबिटीज की बीमारी को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन आप इस बीमारी में अपने ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल को नियंत्रण में रख सकते हैं. जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी होती है उनके लिए दवाओं का सेवन, लाइफस्टाइल को हेल्दी रखना और खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. वहीं, आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां हैं जिन्हें अपनाकर आप बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes के मरीज दूध में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें, कुछ दिन में दिखने लगेगा चमत्कार

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कई ऐसे पौधे हैं जिनको औषधि माना गया है. आप इनका इस्तेमाल कर बड़ी बीमारियों को भी ठीक कर सकते हैं. इन्हीं पौधों में से एक है चिरायता का पौधा. ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने में कारगर होता है. इस जड़ी-बूटी को एंटी-डायबिटिक भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के व्रत में Diabetes मरीज क्या खाएं? मखाने-मूंगफली की ये रेसिपी है शानदार विकल्प

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जड़ी-बूटियों के सेवन से बहुत सी बीमारियों में फायदे मिलते हैं. ऐसे ही चिरायता का पौधा भी एक खास जड़ी बूटी है जो डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद रहता है. आप चिरायता की पत्तियां, छाल, जड़ और तना किसी भी चीज का सेवन कर सकते हैं. इस पौधे के अंदर कई महत्वपूर्ण गुण मौजूद होते हैं.

यह भी पढ़ें: बार-बार पैरों का सुन्न होना है खतरनाक, हो सकती है ये गंभीर बीमारी, आज ही दिखाएं

चिरायता के पौधे में बायो एक्टिव कंपाउंड अब्रोगेटेड पाए जाते हैं यह डायबिटीज में एंटी-डायबिटिक के रूप में काम करते हैं. इसमें हाइपोग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैं. डायबिटीज रोगियों को इसके सेवन की सलाह दी जाती है. अगर मधुमेह के रोगी इसका सेवन करते हैं तो इसे शरीर में इंसुलिन का उत्पादन नेचुरली होता है. इसके अलावा मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी तुरंत अपना लें ये 3 तरह के पत्ते, आसानी से कंट्रोल होगा Blood Sugar! 

कैसे करें चिरायता का इस्तेमाल?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिरायता के पत्ते, छाल या जड़ आप किसी भी चीज का सेवन कर सकते हैं. डायबिटीज के रोगी इसे आराम से खा सकते हैं. बता दें कि डायबिटीज के मरीज को सुबह खाली पेट इसका सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे अधिक फायदा मिलेगा. आप चाहें तो इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं. इससे भी आपको बहुत लाभ पहुंचेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)