कई बार जब हमारी तबीयत खराब होती है और हम डॉक्टर
के पास जाते हैं. तो वह अक्सर आंखों को चेक करते है और बताते हैं कि यह कितनी
चिंता का विषय है. वहीं कई मर्तबा आपको भी लगता होगा कि कोई आंखों को देखकर
शारीरिक समस्या का पता कैसे लगा सकता है. ऐसे में आपको बता दें कि अगर किसी को
देखने में परेशानी हो रही है, धुंधला दिखाई दे रहा है या फिर आंखों में रेखाएं नजर
आ रही हैं तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाने की जरूरत है. मतलब साफ है यह लक्षण आपकी
सेहत के लिए बुरे संकेत हैं. जानकारों की मानें तो आंखें सेहत का हाल बयां करती
हैं. आज हम कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी मदद से आप
अपना या अपनों का किसी के सेहत के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:आंखों में नजर आता है Cholesterol का ये लक्षण, भूलकर कभी न करें नजरअंदाज

नजर में धुंधलापन का एहसास

अगर आपकी नजर में धुंधलापन नजर आ रहा है. तो यह
डायबिटीज और मोतियाबिंद की शुरूआत भी हो सकती है. दरअसल शुगर बढ़ने से रेटिना के
ब्लड वेसिल्स को नुकसान पहुंचता है. डैमेज होने वाली ब्लड वेसेल्स में सूजन आ जाती
है और उनमें खून आने लगता है. जिसके कारण आपको धुंधला नजर आने लगता है. इसलिए कभी
भी नजर में धुंधलापन लगे, तो तुरंत शुगर की जांच कराएं और उसे शीघ्र कंट्रोल करने
की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें:खून और आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनाएं सौंफ-मिश्री की जोड़ी

नजर में छल्लों का बनना

कई बार लोगों को देखने के दौरान उनके विजन में
छल्ले नजर आने लगते हैं तो आपको बता दें कि यह हाई कॉलेस्ट्रॉल के लक्षण हैं. अक्सर
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से लिपिड कॉर्निया के बाहर चारों ओर रिंग बनाना शुरू कर देता
है. जिसके कारण आपके विजन में छल्ले बनने लगते हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से
संपर्क करें.

यह भी पढ़ें:आंखों में से आता है लगातार पानी? तो आज ही डॉक्टर को दिखाएं

कॉर्निया पर सफेद धब्बे

अगर कॉर्निया पर सफेद धब्बे नजर आने लगें तो यह
भी चिंता का विषय है. ऐसा होना कॉर्नियल संक्रमण का संकेत माना जाता है. यह धीरे
धीरे आपके आंखों की रोशनी को खत्म करता जाता है. ऐसे में तुरंत हमें आई एक्सपर्ट
से संपर्क करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:आंखों की तमाम समस्याओं को दूर कर सकता है एलोवेरा जूस, जानें बनाने का तरीका

यदि आपको ऐसे कोई भी लक्षण नजर आएं, तो उन्हें
नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें. बल्कि तुरंत एक्सपर्ट्स से मिलें ताकि समय रहते इन
चीजों से आपकी आंखों को बचाया जा सके.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)