अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आपको अपनी हड्डियों (Bones) का बेहद ध्यान रखना होगा यदि आपकी हड्डियां मजबूत (Healthy Bones) रहेंगी तो आप कई तरह की समस्याओं से बच सकते हैं. हड्डियों के कमजोर होने के पीछे का कारण हमारी खुद की लापरवाही और गलत खानपान है जो हमारी हड्डियों को वक्त से पहले कमजोर बना देते हैं. पहले के समय में हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें बड़े-बुजुर्गों में देखने को मिलती थी लेकिन आजकल तो छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा लोगों में भी ये समस्या आम हो गई है. आइए जानते हैं कि वो कौन से कारण और लापरवाही है जो हमारी हड्डियों को कमजोर (weak Bones)  बना रही है.

यह भी पढ़ें: क्या शुगर पेशेंट सिंघाड़ा खा सकते हैं? जानें सिंघाड़े से जुड़े ऐसे ही 6 सवालों के जवाब

1. एनिमल प्रोटीन

आपको बता दें कि हमारा शरीर 2 प्रकार से प्रोटीन ग्रहण करता है, एक तो दाल, साग-सब्जी, फल आदि से, और दूसरा अंडा, चिकन, मटन आदि से. लेकिन हमें एनिमल प्रोटीन से बचना चाहिए क्योंकि यदि आप एनिमल प्रोटीन का अधिक सेवन करते हैं तो आपके अंदर कैल्शियम के कमी हो सकती है जो हड्डियों के लिए ठीक नहीं है.

2.धूम्रपान और तंबाकू

धूम्रपान और तंबाकू का सेवन दिल और फेफड़ों के अलावा हड्डियों के लिए भी बेहद खतरनाक होता है. तंबाकू में मौजूद निकोटिन शरीर में मौजूद कैल्शियम की क्षमता को प्रभावित करता है. इसके सेवन से हमारी हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें:  सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पिए ये चीजें, कई बीमारियों का होगा खात्मा!

3. कैफीन का सेवन करें कम

कैफीन का अधिक सेवन हमारे शरीर से कैल्शियम को बाहर निकालने का काम करता है. जब कैल्शियम की कमी होती है तो जाहिर सी बात है कि हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती है. इसलिए हमें चाय, कॉफी, चॉकलेट का कम सेवन करना चाहिए. इन सब में कैफीन की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है.

4. सॉफ्ट ड्रिंक

आजकल सॉफ्ट ड्रिंक पीना लाइफस्टाइल का एक हिस्सा माना जाता है. सॉफ्ट ड्रिंक का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बाहर निकलते ही यदि व्यक्ति को प्यास लगती है तो वो तुरंत सॉफ्ट ड्रिंक खरीदकर पी लेता है. बता दें कि सॉफ्ट ड्रिंक में शुगर और कैफीन की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है और सॉफ्ट ड्रिंक को लंबे समय तक के लिए सुरक्षित रखने के लिए उसमें फॉस्फोरिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है, जो हड्डियों में कैल्शियम को खत्म करने का काम करता है.

यह भी पढ़ें:  Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए बेहद लाभकारी है ये 4 पीले खाद्य पदार्थ

5. शुगर और नमक का अधिक सेवन

हमारे शरीर के लिए शुगर और नमक की अधिकता बहुत नुकसानदायक होती है. इनका अधिक सेवन करने से शरीर में कैल्शियम का उत्सर्जन बढ़ जाता है जिससे हड्डियां धीरे- धीरे कमजोर होने लगती है. ब्रेड और चिप्स सबसे अधिक नमक पाया जाता है इसलिए इसका सेवन कम करना चाहिए.

6. देर तक बैठना भी है गलत

बहुत देर तक एक ही जगह बैठे रहने से भी हड्डियों को नुकसान पहुंचता है. दरअसल जब हम बिजी लाइफस्टाइल के चलते बहुत देर तक एक ही जगह पर बैठे रहते हैं तो इससे हमारे शरीर का मूवमेंट नहीं होता. इससे हमारी हड्डियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए यदि आप भी बहुत देर तक एक ही जगह बैठे रहते हैं तो आज से ही फिजिकल एक्टिविटी शुरू कर दें.

यह भी पढ़ें:  इन 4 आदतों से कमजोर होती हैं हड्डियां, बुरी हो जाए स्थिति उससे पहले छोड़ें

7. कम मांसपेशी

कहा जाता है कि कम मांसपेशी वाला व्यक्ति ज्यादा कैल्शियम को जमा नहीं कर पाता जिससे हड्डियों को नुकसान पहुंचता है. आपके शरीर में कैल्शियम का अवशोषण सही तरह से हो, इसके लिए आपको अपनी डाइट में कैल्शियम के साथ-साथ मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन ए, सी और विटामिन डी युक्त भोजन को शामिल करना चाहिए. साथ ही नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज करनी चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)