Eye Infection Symptoms: बारिश का मौसम कई लोगों को बहुत पसंद होता है. तो वहीं, ऐसे मौसम के दौरान लंबी ड्राइव, गर्म पकोड़े और बढ़िया सॉन्ग सुनना अच्छा लगता है. लेकिन बरसात का मौसम सुकून के साथ-साथ कई बीमारियां भी अपने साथ लाता है. बारिश (Rain) के मौसम के दौरान कई प्रकार के इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इस इन्फेक्शन  (Eye Infection) की वजह से लोगों को आंखों (Eye Pain) में तेज दर्द ,जलन और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप कुछ तरीकों को अपना कर इस परेशानी से बच सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे बारिश के मौसम में आंखों में कौन सा इन्फेक्शन हो सकता है और इसका क्या बचाव है. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Ear buds का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत सुधर जाएं, वरना बहरे हो जाएंगे

बारिश के मौसम में होने वाले आंख के संक्रमण-

1.आंख आना-

आंख आना अधिकतर लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस इन्फेक्शन में आंखें लाल दिखाई देने लगती हैं और आपको आंखों में जलन और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आंखे चिपचिपी होना और आंखों से सफेद पानी आना ये सभी आंख आने के लक्षण है. यदि किसी को आंख आने की परेशानी है. तो यह दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है.

यह भी पढ़ें: अगर दौड़ते समय फूलती है आपकी सांस? तो तुरंत शुरू करें इन 4 चीजों का सेवन

2.केराटाइटिस

केराटाइटिस एक प्रकार का कॉर्निया संक्रमण है. यह इंफेक्शन कॉन्टैक्ट लेंस गंदे होने की वजह से या फिर आंखों में चोट लगने के कारण हो सकता है. यदि इसका इलाज उचित समय पर नहीं करवाया गया. तो आप अंधेपन के शिकार भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऊंटनी का दूध इन 4 बीमारियों का है ‘काल’, आज से ही शुरू करें इस ‘अमृत’ का सेवन

3.ट्रेकोमा

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेकोमा बैक्टीरिया क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस की वजह से होता है. यह संक्रमित व्यक्ति के छूने, तौलिए का प्रयोग करने या मक्खियों के कारण भी फैल सकता है. जो व्यक्ति ट्रेकोमा से संक्रमित है. उसकी नाक या फिर आंख के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है. वहीं ट्रेकोमा के कारण व्यक्ति अंधेपन का शिकार हो सकता है.

बारिश के मौसम में आंखों के संक्रमण से बचने के उपाय-

-बारिश के मौसम में आंखों के इन्फेक्शन से बचाव के लिए आप अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं और बिना हाथ साफ किए आंखों को हाथ बिलकुल भी नहीं लगाएं.

यह भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी कई बीमारियां रहेंगी नियंत्रित! रोजाना करें ये व्यायाम

-इस मौसम के दौरान अपने कपड़ें, तौलिये, बेडशीट और लिनेन को परिवार के अन्य लोगों से अलग रखने की कोशिश, जिससे की किसी भी प्रकार का बैक्टीरियल संक्रमण न फैले.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)