सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो The Kapil Sharma Show अब बंद हो सकता है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने देश के हर कोने में पैर पसारना शुरू हो चुका है, और बॉलीवुड पर भी इसका असर दिखने लगा है. फिल्मों की शूटिंग को रोका जा रहा है और अब कपिल शर्मा के शो पर भी इसका ग्रहण लग सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुछ एपिसोड्स शूट हो चुके हैं और अब इस शो को कुछ समय का ब्रेक लग सकता है.

यह भी पढ़ें: ई-श्रम कार्ड बनवाने पर मिलेंगे अनेक लाभ, जानें इसके बारे में सब कुछ

क्या बंद हो जाएगा कपिल शर्मा शो?

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को देखते हुए कपिल शर्मा मेकर्स की ओर से एक हफ्ते की शूटिंग को रोका गया है. मीडिया से बातचीत के दौरान शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने शो से एक हफ्ते के ब्रेक लगाने की बात कही है. उनके मुताबिक, फिलहाल 1 हफ्ते के लिए ही शूटिंग में ब्रेक लगाने का फैसला लिया गया है. शो के एक्टर्स, क्रू मेंबर्स, ऑडियंस और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए शूटिंग पर ब्रेक लगाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेक से पहले 28 दिसंबर की रात को द कपिल शर्मा का एपिसोड शूट हुआ था लेकिन अब जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं कपिल शर्मा की टीम भी सतर्क हो गई है.

यह भी पढ़ेंः केन्द्र सरकार की इस योजना से मिलेंगे पूरे 10 हजार रुपये, ये लोग मार्च तक कर लें अप्लाई

ओमिक्रोन का खतरा बढ़ने के बाद एक बार फिर से चीजें बिगड़ने लगी है.शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट पर भी कोरोना के नए वेरिएंट का असर देखने को मिला और फिल्म की रिलीज 31 दिसंबर से पोस्पोन कर दी गई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है.

बता दें, दिल्ली और मुंबई सहित देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी बढ़ी है. हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं. अगर देश की बात करें तो वैज्ञानिकों ने जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत दिए हैं तो आंशिक लॉकडाउन भी आने वाले दिनों में लग सकता है.

यह भी पढ़ें: 83 मूवी को मिल रहे प्यार से इमोशनल हुए रणवीर सिंह, बोले-जादू तो हुआ है