आपने लोगों को अक्सर दोपहर में नींद लेते देखा होगा. हो सकता है आप भी दिन में सोने के आदि हो लेकिन क्या आप जानते है कि यह आदत शरीर को कितना नुकसान पहुंचा सकती है. आयुर्वेद (Ayurveda) के अनुसार, दिन में सोने से शरीर में कफ बढ़ता है और वात घटता है. ऐसे में कफ के कारण होने वाली बीमारियों की समस्या बढ़ जाती है. हालांकि जो लोग वात प्रकृति के होते हैं, उनके लिए दिन में सोना अच्छा हो सकता है. थकान होने पर आप दिन में 15 से 20 मिनट के लिए आराम से लेट सकते हैं लेकिन आयुर्वेद की माने तो दिन में कभी भी नहीं सोना चाहिए.

यह भी पढ़े: आयुर्वेद भी मानता है इस सब्जी का लोहा, स्वस्थ शरीर के लिए ऐसे करें सेवन

दिन में क्यों नहीं सोना चाहिए

1. अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं और मेंटल-इमोशनल हेल्थ को लेकर भी जागरूक हैं तो आपको दिन में कतई नहीं सोना चाहिए.

2.अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है और पतला होना चाहते हैं तो दिन में सोने की आदत बिल्कुल भी ना डाले.

यह भी पढ़े:  हैप्पी लाइफ जीने के लिए पुरुष करें इन 5 फूड्स का सेवन, बढ़ेगा स्टैमिना

3.जिन लोगों की प्रकृति कफ जनित होती है, या जिन्हें अक्सर सर्दी की शिकायत रहती है उन्हें दिन में सोने से बचना चाहिए.

4. शुगर (Diabetes), पीसीओएस (PCOS) या फिर हाइपोथायरॉइड (Hypothyroid) के मरीजो को कभी भी दिन में सोने की आदत नहीं डालनी चाहिए. हो सकता है दिन की नींद आपको थोड़ा आराम दे दे लेकिन लॉन्ग टर्म में यह आदत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है.

यह भी पढ़े: कम बजट में पाना चाहते हैं डाइट प्लान? तो अपनाएं ये आासन से 5 तरीके

इन्हें है दिन में सोने की जरूरत

1. किसी लंबे सफर से लौटने पर या कोई बड़ा काम खत्म करने के बाद आपका शरीर आराम मांगता है. दिन में 2 से ढाई घंटे की नींद आपकी थकान मिटा देगी.

2. किसी भी सर्जरी के बाद डॉक्टर द्वारा आराम करने की सलाह दी जाती है. ऐसे में दोपहर में नींद लेना अच्छा होता है. बीमार पड़ने पर भी दिन में सोना आपको आराम पहुंचाने का काम करेगा.

यह भी पढ़े: डायबिटीज रोगी कर सकते हैं इन 4 मीठी चीजों का सेवन, नहीं बढ़ेगा Blood Sugar!

3. महिलाएं, जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो वे भी दिन में सो सकती हैं.

4.आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धिति के अनुसार, जिन लोगों की उम्र 10 साल से कम होती है और जिनकी उम्र 70 साल से अधिक होती है, वे लोग दिन के समय सो सकते हैं.