पूरी दुनिया में डायबिटीज (Diabetes) के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. डायबिटीज होने के कई मुख्य कारण हो सकते हैं, जिनमें आपका डेली डाइट भी शामिल है. डायबिटीज दो प्रकार के होते हैं, टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 1 डायबिटीज में, पैनक्रियाज द्वारा इंसुलिन का उत्पादन बिल्कुल नहीं होता है, जबकि टाइप 2 डायबिटीज में पैनक्रियाज द्वारा कम मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन होता है. डायबिटीज वाले 90% लोगों को टाइप 2 डायबिटीज है.

यह भी पढ़ें: Diabetes में वरदान से कम नहीं ये रायता, बस मिला लें एक खास पौधे की हरी पत्तियां

स्टडी क्या कहती है 

विले क्लिनिकल हेल्थकेयर हब के एक अध्ययन के अनुसार, डायबिटीज वाले लोगों के हाथों में भी लक्षण दिखाई देते हैं. अगर किसी को डायबिटीज है तो उसके नाखूनों के आसपास की त्वचा लाल हो जाती है. इसके साथ ही आपको अपने नाखूनों के पास की त्वचा पर भी नजर रखनी चाहिए. अगर चारों तरफ छाले पड़ जाएं तो यह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

नाखूनों के आसपास सर्कुलेशन की कमी के कारण नाखून अन्य टिश्यूज की तरह डेड हो जाता है. इसके साथ ही डायबिटीज के रोगियों के पैर की उंगलियों में भी ऐसे ही लक्षण देखने को मिलते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बीमारी से पीड़ित लोगों में ऑनिकोमाइकोसिस नामक फंगल संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है. यदि आपकी यह स्थिति है तो संभावना है कि आपके नाखून पीले हो जाएंगे और टूटने लगेंगे. लेकिन अगर लक्षण हाथों के नाखूनों में ही दिख रहे हैं तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes कंट्रोल कर सकती है ये एक्सरसाइज! शरीर को मिलेगा जबरदस्त स्टैमिना

आजतक के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का कहना है कि यदि आप टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो आपको रात में बार-बार पेशाब आएगा. ऐसा तब होता है जब आपके शरीर में शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है और आपका खून किडनी से निकलने के लिए ज्यादा मेहनत करने लगता है और ज्यादा यूरिन पास करने के लिए मजबूर होता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी रात के समय खाएं ये 5 तरह के स्नैक्स, स्वाद के साथ मिलेगी भरपूर एनर्जी

टाइप 2 डायबिटीज के मुख्य लक्षण

– सामान्य से अधिक पेशाब करना

– लगातार प्यास लगना

– बहुत थका हुआ महसूस करना

– अचानक वेट लॉस होना

– धीमी गति से घाव भरना

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.