कोरोना महामारी के बीच स्वाइन फ्लू (Swine Flu) ने लोगों को डरा दिया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल में स्वाइन फ्लू की वजह से मौत ने अब लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है. राजस्थान (Rajasthan) में पिछले दो महीने में अबतक 90 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो लोगों ने जान गवां दी है. केरल में एक लड़की की मौत स्वाइन फ्लू की वजह से हुई है.

यह भी पढ़ें: Summer Fruits: फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है लीची, जानें 4 बड़े नुकसान

Quick Joins News के लेख के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वाइन फ्लू के कारण एक सर्राफा कारोबारी की मौत हो चुकी है. वहीं, ओडिशा में दो लोग और मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाइन फ्लू से तीन लोग संक्रमित पाए गए है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्वाइन फ्लू के लक्षण, इलाज और बचाव के तरीके.

स्वाइन फ्लू के यह 7 लक्षण आपको पता होना चाहिए

बुखार

तेज ठंड लगना

गला खराब हो जाना

मांसपेशियों में दर्द होना

तेज सिरदर्द होना,

खांसी आना

कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण इस बीमारी के दौरान उभरते हैं.

  यह भी पढ़ें: Immunity बढ़ाएंगे और वजन घटाएंगे खट्टे फल, अभी जानें इनके चमत्कारी फायदे 

इलाज और बचाव के बारे में जानें

स्वाइन फ्लू के समय एंटीवायरल दवाओं के अलावा संक्रमण के लक्षणों को कम करने वाली दवाओं की आवश्यकता होती है. इस बीमारी से ग्रसित मरीज को भरपूर मात्रा में पानी पीने और आराम करने की सलाह दी जाती है.

इसके बचाव के लिए 6 महीने से ज्यादा उम्र वाले लोगों को फ्लू वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: इस तरह तुलसी-काली मिर्च का सेवन बहुत फायदेमंद, पिघलती है पेट की चर्बी

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए किसी चीज को छूने के बाद हाथों को बार बार धोकर,सर्जिकल मास्क लगाकर,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा सकता हैं.

किन लोगों को अधिक खतरा

कोरोना वायरस की तरह स्वाइन फ्लू भी लोगों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, जो लोग को पहले से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे हैं,जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. ऐसे लोगों को इस बीमारी से अधिक खतरा होता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: खुजली से हो गए हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम