कई बार खान पान (Food) के चलते हमारे पेट में कीड़े हो
जाते हैं. जो अंदर ही अंदर हमारे लिए बहुत सारी दिक्कतें (Stomach Problems) पैदा करते रहते हैं. आज
के समय में यह होना कोई बड़ी बात नहीं है. ज्यादातर लोगों के पेट में कीड़े (Stomach Worms) की
समस्या हो जाती है. लेकिन, ऐसे में आपको इन्हें जल्द से जल्द खत्म कर देना चाहिए.
आज कल तो छोटे बच्चों में भी यह समस्या आम बात हो गई है. आपको बता दें कि पेट के
कीड़ों का इलाज (Stomach Worms Treatment )अगर समय से न किया जाए, तो इससे बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती हैं.
यहां तक कि ये आंतों (Intestine)
को भी खराब कर सकती हैं. इसलिए जल्द से जल्द इन्हें खत्म कर देना
चाहिए. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन नुस्खों को अपनाकर हम इन कीड़ों की
समस्या से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दांतों में लगे कीड़ों से चुटकियों में पाएं राहत, अपना लें ये एक तरीका

अंजीर और जैतून के तेल का मुरब्बा

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको अंजीर को
एक जार में भरकर उसमें जैतून का तेल भर लेना है. ध्यान रहे सारे अंजीर डूब जाने चाहिए.
फिर उन्हें बंद करके करीब 1 से डेढ़ महीने के लिए किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां
धूप न पड़े. समयावधि पूरा होने के बाद आपको प्रतिदिन एक पीस सुबह खाली पेट ले लेना
है. कुछ ही दिन में कीड़ों की समस्या से आपको निजात मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें : लाल चींटियों को घर से भगाना नहीं है मुश्किल, बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

लहसुन और गुड़ की चटनी

पेट से कीड़ों को खत्म करने के लिए गुड़ और
लहसुन का नुस्खा भी बहुत कारीगर साबित होता है. ऐसा रोज करने से जल्द ही पेट के
कीड़े मर जाएंगे और मल के द्वारा बाहर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : अगर आप भी हैं खटमल और दीमक से परेशान तो बस कर लें ये काम, दोनों भाग जाएंगे

नीम पत्ती का रस

नीम के पेड़ के गुणों के बारे में आपने हमेशा
सुना होगा. आपको बता दें कि नीम की पत्ती को पीसकर इसके रस को शहद के साथ मिलाकर
अगर नियमित रूप से खाया जाए, तो पेट के कीड़े मर जाते हैं.

यह भी पढ़ें : अगर घर में कॉकरोच ने कर दिया है आतंक तो इन घरेलू उपायों से सबको भगाएं

अजवाइन चूर्ण

अजवाइन भी हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होती
है. अगर अजवाइन (Celery) के
चूर्ण को छाछ यानी मट्ठा के साथ मिलाकर रोजाना सुबह खाली पेट पिया जाए, तो निश्चित
रूप से आपको कीड़ों से निजात मिल जाएगी. इस चूर्ण को आपको गुनगुने पानी के साथ
लेना होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.