नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) ने GDMO, मेडिकल स्पेशलिस्ट और अन्य सहित 97 पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं, वह भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट (careers.ntpc.co.in) पर जाना होगा. चलिए जानते हैं कितने पदों पर भर्ती होगी और कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ग्रेजुएट्स के लिए RBI में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन वरना रह जाएंगे

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

मेडिकल स्पेशलिस्ट और अन्य पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार केवल 16 मार्च 2022 तक ही फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप careers.ntpc.co.in पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जान लें जरूरी बातें

कितने पदों पर होगी भर्ती (NTPC Vacancy)

 GDMO-60 पद

बाल रोग विशेषज्ञ-9 पद

ऑर्थोपेडिक-5 पद

नेत्र रोग विशेषज्ञ-2 पद

रेडियोलॉजिस्ट-5 पद

ओ एंड जी-3 पद

पैथोलॉजिस्ट-5 पद

ईएनटी-2 पद

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना ने निकाली टेक्निकल ऑफिसर की भर्ती, मिलेगी हाई सैलरी

कौन कर सकते हैं आवेदन?

1. GDMO-60 पद

इस पद के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी है कि आपके पास MBBS की डिग्री हो.

2. बाल रोग विशेषज्ञ-9 पद

बाल रोग में एमडी/डीएनबी या बाल स्वास्थ्य में पीजी डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस किया होगा.

3. ऑर्थोपेडिक-5 पद

इसमें अप्लाई करने के लिए ऑर्थोपेडिक्स में पीजी डिप्लोमा के साथ एमएस/डीएनबी या एमबीबीएस होना चाहिए.

4. नेत्र रोग विशेषज्ञ-2 पद

नेत्र विज्ञान में पीजी डिप्लोमा के साथ एमएस/डीएनबी या एमबीबीएस किया हो.

5. रेडियोलॉजिस्ट-5 पद

रेडियोलॉजी में पीजी डिप्लोमा और एमडी/डीएनबी या एमबीबीएस होना जरूरी है.

6. ओ एंड जी-3 पद

एमडी/डीएनबी या एमबीबीएस के साथ ओ एंड जी में पीजी डिप्लोमा हो.

7. पैथोलॉजिस्ट-5 पद

इसमें अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि आपके पास एमडी/डीएनबी या एमबीबीएस के साथ पैथोलॉजिस्ट में पीजी डिप्लोमा हो.

8. ईएनटी-2 पद

एमडी/एमएस/डीएनबी या एमबीबीएस के साथ ईएनटी में पीजी डिप्लोमा किया हो.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेगा 25-25 हजार रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा?