डबल वैरिएंट इन्फेक्शन को लेकर अब एक अजीब मामला सामने आया है. बेल्जियम में शोधकर्ताओं ने कहा कि एक 90 वर्षीय महिला की मौत कोविड -19 से बीमार पड़ने के बाद हो गई थी. इस महिला को एक ही समय में कोरोनवायरस के अल्फा और बीटा दोनों रूपों से संक्रमित थी. इस महिला ने वैक्सीन भी नहीं लगवाई थी और ये घर में अकेले रहती थी. घर पर ही महिला की देखभाल होती थी. मार्च में महिला की गिरती सेहत के बाद बेल्जियम के आल्स्ट शहर के ओएलवी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वो कोविड -19 से संकृमित पाई गई.

यह भी पढ़ेंः क्या होता है Blood Sugar सामान्य रेंज? ज्यादा होने पर दिखने लगते हैं लक्षण

जबकि शुरुआत में महिला का ऑक्सीजन का स्तर अच्छा था, लेकिन बाद में उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी और पांच दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई. जब मेडिकल स्टाफ ने इस महिला का परीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि महिला को यूके में मिले अल्फा और साउथ अफ्रीका में मिले बीटा वेरिएंट ने संक्रमित किया था.

बीबीसी के मुताबिक, शोध का नेतृत्व करने वाले ओएलवी अस्पताल के मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट ऐनी वेंकेरबर्गेन ने कहा, “ये दोनों वेरिएंट उस समय बेल्जियम में घूम रहे थे, इसलिए यह संभावना है कि महिला दो अलग-अलग लोगों के अलग-अलग वायरस से संक्रमित थी. दुर्भाग्य से, हम नहीं जानते कि वह कैसे संक्रमित हुई.”

डॉ. वेंकेरबर्गेन कहती है कि अभी यह कह पाना या बता पाना मुश्किल है कि अगर कोई शख़्स एक समय पर दो तरह के वेरिएंट से संक्रमित है तो क्या यह उसके लिए अधिक ख़तरनाक है.

यह भी पढ़ेंः आंतों के लिए खतरनाक होता है मैदे का सेवन, जानें इसके क्या-क्या होते हैं नुकसान?

जनवरी में, ब्राजील में वैज्ञानिकों ने बताया कि दो लोग एक साथ कोरोनावायरस के दो अलग-अलग उपभेदों से संक्रमित हुए थे, लेकिन अध्ययन में अभी तक ये वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित नहीं हुआ है.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक में वायरोलॉजी के एक विशेषज्ञ प्रोफेसर लॉरेंस यंग के मुताबिक़, “किसी एक ही शख़्स में कोरोना वायरस के दो वेरिएंट मिलना आश्चर्य की बात नहीं है. ये अलग-अलग समय पर अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हो सकता है.”

यह भी पढ़ेंः इम्यूनिटी बढ़ाने के चक्कर में गिलोय का ज्यादा सेवन हो सकता घातक

उन्होंने आगे कहा कि यह निर्धारित करने के लिए और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है कि क्या इस तरह के संक्रमण किसी भी तरह से टीकाकरण की प्रभावकारिता से समझौता करते हैं, या कोविड -19 के बदतर मामले के लिए बनाते हैं.