राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. दिल्ली में एक दिन पहले कोरोना के एक हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन इसके बाद दूसरे दिन 1100 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना से यहां एक दिन पहले तीन मौतें हुई थी. वहीं दूसरे दिन एक मौत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में लागू होगी नई आबकारी नीति, शराब पीनेवालों को जेब कम होगी ढीली

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1118 नए मामले दर्ज कए गए हैं. जबकि एक दिन पहले 799 मामले सामने आए थे. वहीं, एक दिन में 1015 कोरोना मरीज ठीक हुए थे. लेकिन एक दिन पहले इसकी संख्या 1366 थी.

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5471 है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत है.

य़ह भी पढ़ेंः BJP का सुझाव- दिल्ली के अकबर रोड, हुमायूं रोड, तुगलक रोड का नाम बदला जाए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,288 नए मामले सामने आए, 3,044 मरीज़ ठीक हुए और 10 लोगों की मौत हुई. देश में मौजूदा समय में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 19,637 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.47% है. ये आंकड़ा सोमवार का है जो मंगलवार को जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः महान संतूर वादक Pandit Shiv Kumar Sharma का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

वहीं, दिल्ली में कोरोना के साथ लोग गर्मी से भी जूझ रहे हैं. यहां रोजाना पारा 40 डिग्री के पार है. वहीं, IMD ने चेतावनी दी है कि, गर्मी अभी राहत देनेवाली नहीं है. 15 मई तक मौसम विभाग ने कई भागों में अलर्ट जारी किया है. जिसमें हिटवेब की आशंका जताई गई है.

यह भी पढ़ेंः तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक रोक, हाईकोर्ट से मिली राहत