विश्वभर में कोरोना वायरस के बीच फैल रही मंकीपॉक्स (Monkeypox ) की बीमारी आम लोगो के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं. ये वायरस संक्रमित जीवों से मनुष्य में फैलता है.

वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क के डेटा के मुताबिक, अबतक पूरे विश्व में 58 देशों में इस वायरस के 3417 मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए कि ये वायरस जिस तरह से तेजी से फैल रहा है. वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क (World Health Network) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क ने डब्ल्यूएचओ से इस पर ग्लोबल एक्शन के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: शरीर के लिए ज्यादा हाइट भी है नुकसानदायक, हो सकती हैं ये 3 बीमारियां

आजतक न्यूज़ के अनुसार, मंकीपॉक्स वायरस धीरे-धीरे कई महाद्वीपों में तेजी से फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य नेटवर्क के आंकड़ों से ये देखने को मिलता है कि ये जिस तेजी से फैल रहा है. समय रहते यदि हम सचेत नहीं हुए तो ये वायरस पूरे विश्व को अपनी चपेट ले लेगा. इसी चिंता के मद्देनजर वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कम बजट में पाना चाहते हैं डाइट प्लान? तो अपनाएं ये आासन से 5 तरीके

वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क (World Health Network) ने कहा मंकीपॉक्स के वायरस से बचाव और और रोकथाम के लिए वैश्विक कार्रवाई की जरूरत है. वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क ने डब्ल्यूएचओ की बैठक से ठीक पहले इस बात की घोषणा करके इसे गंभीर संकट के तौर पर सामने रखा है. WHN के सह-संस्थापक ने प्रेस र‍िलीज के द्वारा बताया कि शुरुआती समय में कोरोना को महामारी घोषित न करने का रिजल्ट हम लोग देख चुके हैं. इसी वजह से हमे बिना किसी का इंतजार किए ये करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी कर सकते हैं इन 4 मीठी चीजों का सेवन, नहीं बढ़ेगा Blood Sugar!

मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में जानें

1. मंकीपॉक्स वायरस का इंक्यूबेशन पीरियड 6 से 13 दिन तक का होता है. कई बार ये 15 से 21 दिन का भी हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंक्यूबेशन पीरियड का मतलब होता है कि संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखने में कितने दिन लगे.

2. मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के 5 दिन के अंदर व्यक्ति में बुखार, तेज सिर दर्द, सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकान जैसे लक्षण नजर आते हैं. बता दें कि मंकीपॉक्स शुरुआत में चिकन पॉक्स, खसरा या चेचक जैसा दिखता है.

यह भी पढ़ें:  दांत के दर्द को खत्म करने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

3. बुखार होने के एक से तीन दिन बाद त्वचा पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. शरीर पर लाल दाने निकलने लगते हैं. हाथ-पैर, हथेलियों, पैरों के तलवों और चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं. ये दाने घाव जैसे दिखते हैं और खुद सूख कर गिर जाते हैं.