Marburg Virus In Hindi: कोरोना वायरस के बाद अब एक नए खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है. इस खतरनाक वायरस का नाम मारबर्ग वायरस है. डब्लूएचओ ने एक्वेटोरियल गिनी में मारबर्ग वायरस के पहले प्रकोप की पुष्टि करते हुए कहा कि छोटे पश्चिमी अफ्रीकी देश में कई मौतों के लिए इबोला से संबंधित वायरस (Marburg Virus Symptoms) जिम्मेदार है. अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन भी अलर्ट मोड में है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी में हेमरेजिक फीवर होता है, जो बहुत ज्यादा तेजी से फैलता है. चलिए इस वायरस, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड का सबसे बड़ा दुश्मन है ये फल, तुरंत आहार में जोड़ें और रहे स्वस्थ

मारबर्ग वायरस क्या है ? (What Is Marburg Virus?)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारबर्ग वायरस एक संक्रामक बीमारी है. जो इबोला वायरस के परिवार से संबंधित है. ये वायरस रक्तस्रावी बुखार का कारण बनता है, जिसमें मृत्यु दर 88 प्रतिशत तक होती है. वायरस की चपेट में आने पर शरीर के अंदरूनी या बाहरी हिस्सों में ब्लीडिंग शुरु हो सकती है. डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि वर्तमान में बुखार, थकान, दस्त और उल्टी सहित लक्षणों के साथ नौ मौतें और 16 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: दिमाग बनेगा तेज और हड्डियां हो जाएंगी मजबूत, तुरंत जान लें विटामिन के रिच फूड्स

मारबर्ग वायरस के लक्षण (Marburg Virus Symptoms)

मारबर्ग वायरस के कारण होने वाली बीमारी में अचानक तेज बुखार, सिरदर्द और गंभीर अस्वस्थ्ता के साथ शुरु होती है. कई पेशेंट में सात दिनों के अंदर गंभीर रक्तस्रावी लक्षण विकसित हो जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कई अन्य लक्षण भी देखने को मिलते हैं. जिसमें ठंड लगना, बेचैनी, सीने पर लाल रैशेज, जी मिचलाना, उल्टी, सीने में दर्द, गले में सूजन, पेट दर्द और डायरिया शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: क्या एवियन फ्लू इंसानों में फैल सकता है? जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

मारबर्ग वायरस से बचाव

वायरस के इलाज के लिए स्वीकृत कोई टीका या एंटीवायरल उपचार नहीं है. हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रख कर इस वायरस से अपना व अपनों का बचाव किया जा सकता है. इस वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करें, ग्लव्स पहनें, अगर किसी को ये वायरस हो भी जाए, तो उसे आइसोलेट करें. इस तरह से अपना बचाव किया जा सकता है.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)