महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार पकड़ रहा है. यहां बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये जो 2021 में एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 5वीं तक के बच्चों की नहीं होगी परीक्षा, अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत किया जाएगा
यह भी पढ़ेंः होली में घर जाना चाहते हैं तो Indian Railways चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल
उन्होंने बताया कि दिन के दौरान 9,138 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,63,391 हो गई है. राज्य में इस समय 1,52,760 मरीज उपचाराधीन हैं.
यह भी पढ़ेंः Road Safety World Cricket Series देखने के लिए पहनना होगा मास्क, वरना नहीं मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश
नागपुर शहर में दिन के दौरान कोविड-19 के सबसे अधिक 2,698 मामले सामने आये. इसके बाद पुणे में 2,612 और मुंबई शहर में 2,377 मामले दर्ज किये गये.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले? विधायक के खिलाफ FIR दर्ज करने पर हुए थे निलंबित