लंबे लोगों को देखकर अक्सर लोग सोचते हैं कि काश हमारी भी हाइट (Height) और बड़ी हो जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि शारीरिक तौर पर देखें तो लंबा व्यक्ति बाकियों की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखता है. इतना ही नहीं अच्छी हाइट के कई फायदे भी हैं, लेकिन लंबे लोगों को लंबाई की वजह से काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो लंबे लोगों को नर्व, स्किन (Skin) या हार्ट (Heart) से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लंबाई और बीमारी से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी स्टडी के अनुसार, कुछ बीमारियों में इंसान का ज्यादा लंबा होना खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी कर सकते हैं इन 4 मीठी चीजों का सेवन, नहीं बढ़ेगा Blood Sugar!

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यस्क के रूप में आपकी लंबाई, जींस और पर्यावरण जैसे कि आपके सामाजिक-आर्थिक कारकों पर निर्भर करती है. कोलोराडो यूनिवर्सिटी में श्रीधरण राघवन और उनके सहयोगियों ने अमेरिकी सशस्त्र बलों के 3,23,793 सदस्यों के डेटा का विश्लेषण किया. ये वह लोग थे जिन्होंने जीन, पर्यावरणीय कारक और बीमारी के बीच संबंधों का पता लगाने के लिए डिजाइन किए गए एक शोध में भाग लिया था.

यह भी पढ़ें: अधिक मात्रा में बादाम का सेवन हो सकता है खतरनाक, अभी जानिए इसके नुकसान

टीम ने 3,290 ऐसे जीन वेरिएंट्स को देखा जो लंबाई को प्रभावित करने का काम करते थे और एक हजार से ज्यादा क्लीनिकल ट्रेट्स से जुड़े थे. शोध के अनुसार, आनुवंशिक रूप से लंबी हाइट, आपके एट्रियल फिब्रिलेशन, दिल की धड़कन और सर्कुलेटरी समस्याओं के जोखिम को बढ़ाने का काम करती है. इसके अलावा लंबाई से जुड़े जीन्स से व्यक्ति में नर्व डैमेज, त्वचा और हड्डियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: हरी सौंफ तो है गुणों का खजाना, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल, मिलेंगे कई फायदे

राघवन के अनुसार, आनुवंशिक रूप से अनुमानित लंबाई का इस्तेमाल, लंबाई से जुड़ी कंडीशन को पहचानने के लिए किया. टीम ने तब इस बात की पुष्टि की कि ये कंडीशन, लोगों की मापी गई वास्तविक लंबाई के साथ जुड़ी हुई थी. इसका मतलब किसी भी व्यक्ति की लंबाई को माप कर उसके रोगों के खतरे का पता आसानी से लगाया जा सकता है. आपकी हाइट जितनी लंबी होगी खतरा उतना ही ज्यादा होगा.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)