दिल के मरीजों को सर्दियों में सेहत का काफी खास ख्याल रखना चाहिए. वैसे तो दिल के दौरे के कभी भी आ सकते हैं और इसका सटीक कारण भी पता नहीं होता है. लेकिन अगर कुछ चीजों से हम परहेज करें तो हम इसे टालने में कामयाब हो सकते हैं. विशेषज्ञों की माने तो तापमान में गिरावट दिल के दौरे का एक बड़ा कारण होता है, जिससे हृदय प्रभावित होता है. ऐसे कई रिपोर्ट्स भी सामने आए हैं जिसमें कहा गया है कि सर्दियों में स्ट्रोक और दिल से संबंधित खतरे बढ़ जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः खानें की इन 6 चीजों से कम होगा कोलेस्ट्रॉल और आपका दिल रहेगा स्वस्थ
ठंढ में तापमान गिर जाता है और शरीर के सिम्पाथैटिक नरवस सिस्टम की सक्रियता बढ़ जाती है जो खून की नलियों को संकुचित कर देती है, इसे डॉक्टी भाषा में ‘वासोकोनस्ट्रिक्शन’ भी कहा जाता है. ऐसा होने पर ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ जाता है और दिल शरीर के अलग-अलग हिस्सों में खून को पहुंचाने में अधिक मेहनत करने लगता है.
वहीं, ठंडे महीनों के दौरान, शरीर के लिए गर्मी बनाए रखना मुश्किल हो जाता है और हाइपोथर्मिया का कारण बनता है, जिससे दिल की रक्त वाहिकाओं को नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः सावधान! सर्दियों में बढ़ते हैं बल्ड शुगर लेवल, चार फलों से कर सकते हैं कंट्रोल
कैसे करें बचाव
1. सर्दियों के मौसम में अपने शरीर को ठंड से बचाना बेहद जरूरी है. क्योंकि ठंड से कई बार शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे में आप ऐसे कपड़ों को इस्तेमाल करें जो आपके शरीर को गर्म रखे और ठंड से बचाए.
2. ठंड के मौसम में आप अपने आप को एक्टिव रखे. आप व्यायाम के दूसरे तरीके अपनाएं जिससे फिजीकल एक्टिविटी हो. इससे शरीर में गर्मी बनी रहती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है.
यह भी पढ़ेंः सर्दियों में गर्म पानी से नहाते हैं? जानें इसके 5 नुकसान
3. सर्दियों में अपने डाइट का भी खास ख्यला रखे. इस मौसम में लोग ज़्यादा तला, मीठा खाना शुरू कर देते हैं, जिनमें से कई चीज़ें कोलेस्ट्रोल, चीनी और वसा से भरी होती हैं. शराब का सेवन भी कम करना चाहिए.
4. किसी तरह के लक्षणों को नजरअंदाज न करें. दिल के दौरे से बचाव के लिए ज़रूरी है कि संकेतों और लक्षणों पर लगातार नज़र रखें और फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. सीने पर भारीपन, पसीना आना, कंधे में दर्द, मसूड़ों में दर्द, चक्कर आना या मतली आने जैसे लक्षणों को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें.
यह भी पढ़ेंः बच्चों के दिमाग को मजबूत करने के लिए खिलाएं 4 चीजें, जान लें जबरदस्त फायदे
दिल से जुड़ी बीमारियों और अचानक आने वाले दिल के दौरे का जोखिम कम करने के लिए दूसरी बीमारियों पर भी नज़र रखनी पड़ेगी, जिसमें डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर का स्तर भी शामिल है.
यह भी पढ़ेंः सर्दियां आ गई हैं तो बादाम खाना भी शुरू कर दिया होगा, लेकिन क्या इसके सेवन का सही तरीका जानते हैं
नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.