H3N2 वायरस बहुत तेजी से देश में पैर पसार रहा है. आपको बता दें कि H3N2 का पहला मामला असम में रिपोर्ट किया गया है. इस मामले के मिलने के बाद से पूरा स्वास्थ्य महकमा एलर्ट हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग लगातार इस पर अपनी नजर बनाए हुए है और लोगों की बेहतरी को देखते हुए बैठकों का दौरा जारी है. इसके साथ ही लोगों को इस वायरस (H3N2 Cases in India) से बचाने के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं. ऐसे में चलिए नजर डालते हैं देश के अन्य राज्यों की स्तिथि पर.

यह भी पढ़ें: Health Tips: पढ़ाई में कॉन्संट्रेशन लेवल बढ़ाने के लिए कर रहे हैं दवाओं का सेवन, तो हो जाएं सावधान!

दिल्ली

अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें, तो यहां पर एच3एन2 वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एच3एन2 वायरस से बुखार, सर्दी और शरीर में दर्द जैसे लक्षण पैदा होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में लगातार खांसी की समस्या महसूस होने लगती है, जिससे मरीज को बहुत कमजोरी का एहसास होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है  कि ओपीडी में इस तरह की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: Corona Update: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ अब डराने लगे हैं कोरोना के मामले

महाराष्ट्र 

वहीं बात अगर महाराष्ट्र की करें, तो स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के अनुसार, एच3एन2 वायरस की चपेट में आने से महाराष्ट्र में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों कोविड-19 पॉजिटिव के साथ कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

यह भी पढ़ें: H3N2 Influenza A Virus: भारत में नए वायरस ने ली दो की जान, जानिए इस वायरस के बारे में सबकुछ

पुडुचेरी 
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की स्तिथि की बात करें, तो वहां पर सरकार ने एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 16 मार्च से 26 मार्च तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छुट्टी करा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इन्फ्लुएंजा  विशेष रूप से बच्चों को प्रभावित कर रहा है.