कोरोना (Corona) संक्रमण को मात देने में हाथों की सफाई ने मुख्य भूमिका निभाई. हाथों की स्वच्छता व्यक्ति को हर तरह के संक्रमण से बचाने का काम करती है. आपको मालूम हो कि बच्चों में सबसे ज्यादा संक्रमण अस्वच्छ हाथों से ही फैलता है इसलिए स्वस्थ शरीर के लिए हाथों की स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है. ज्यादातर बीमारियां अस्वच्छ हाथों के द्वारा ही फैलती है. इंसान अपने हाथों से ही ज्यादातर कार्यों को पूरा करता है, चाहे गंदगी साफ करना हो या फिर भोजन करना हो हम अपने हाथों को ही इस्तेमाल में लेते हैं. ऐसे में यदि आपके हाथ साफ नहीं रहे तो आपका बीमार होना बिल्कुल तह है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे (Global Handwashing Day 2022)  मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हाथों को स्वच्छ रखकर विभिन्न प्रकार के संक्रमण से लोगों को बचाना है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss Habits: शरीर को रखना चाहते हैं पूरी तरह से फिट, तो तुरंत बदल दें ये बुरी आदतें

हाथों को धोना क्यों जरूरी होता है?

अगर आप अपने हाथों को अच्छे से नहीं जाएंगे तो किसी वायरस या बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं. इसके बाद जब आप उन्हीं हाथों से खाना खाएंगे तो आपके शरीर में वायरस एंट्री कर लेंगे जिसके चलते आप बड़ी बीमारी से भी संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में हाथ धोना बहुत आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: Water Chestnut Benefits: कोलेस्ट्राॅल को घटा देता है दिल जैसा दिखने वाला सिंघाड़ा, जानें अद्भुत फायदे

कैसे धोने चाहिए हाथ?

आमतौर पर लोग अपने हाथों को धोने के नाम पर भी औपचारिकता ही करते हैं. बता दें कि हाथ तभी स्वच्छ होते हैं जब आप साबुन लगाकर हाथों की अंगुलियों, अंगुलियों के बीच की जगह और नाखूनों को अच्छी तरह से साफ करते हैं. इससे आप तमाम वायरस और बैक्टीरिया से अपने हाथों को बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Egg के सेवन से होते हैं कई फायदे, जानें इसे किसके साथ खाएं और किसके साथ नहीं

अगर आप अपने हाथों को स्वच्छ रखेंगे तो उससे बीमारियों की चपेट में आने की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है. जब हाथ स्वच्छ रहते हैं तो वायरस, बैक्टीरिया, कीड़े आदि शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते हैं. जब व्यक्ति किसी वस्तु को छूता हैं तो उसके हाथों पर कीटाणु चिपक जाते हैं. इसके बाद ही आपके हाथों के जरिए आंख, नाक या मुंह के माध्यम से संक्रमण फैलाते हैं.