अखरोट (Walnut) में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. अखरोट खाने से दिमाग की शक्ति भी बढ़ती है. इससे हमारे शरीर का पाचन तंत्र मजबूत होता है और कब्ज की समस्या भी दूर होती है. अगर हम रोजाना खाली पेट अखरोट खाते हैं तो यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को भी बढ़ाता है. खाली पेट अखरोट खाने के कई फायदे होते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं खाली पेट अखरोट खाने के फायदे.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar लेवल कंट्रोल के लिए फायदेमंद है नींबू, आज ही डाइट में करें शामिल

पोषक तत्वों का अवशोषण

डॉक्टर्स का कहना है कि खाली पेट अखरोट खाने से हम हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं. खाली पेट अखरोट खाने से शरीर उसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स को पूरी तरह से अवशोषित कर लेता है. इससे शरीर को अखरोट में मौजूद सभी पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Second Hand Smoking: क्या है पैसिव स्मोकिंग? जानें इसके बारे में सबकुछ

कब्ज से राहत

सुबह खाली पेट अखरोट खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. अगर किसी को कब्ज की शिकायत है तो उसे अखरोट का सेवन करना चाहिए. दरअसल अखरोट में फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है. फाइबर आंतों को भोजन पचाने में मदद करता है. यह मल को नरम करता है, जिससे मल त्याग करना आसान हो जाता है.

यह भी पढ़ें: सिंघाड़ा कौन-कौन सी बीमारियों में आता है काम, ये अनेक तत्वों का है खजाना

अच्छे से आती है नींद 

तनाव, अवसाद और चिंता के कारण नींद अच्छे से नहीं आता है. आजकल बहुत से लोगों को नींद न आने की समस्या होती है. ऐसे में आपको अखरोट का सेवन करना चाहिए. अखरोट खाने से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है.

यह भी पढ़ें: मोटापे से मिलेगा छुटकारा! डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेंगे कई फायदे

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं

खाली पेट अखरोट खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. दरअसल, खाली पेट अखरोट खाने से हमारा शरीर अखरोट के विटामिन और मिनरल्स को आसानी से सोख लेता है. इस तरह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. खाली पेट अखरोट खाने से दिमागी शक्ति भी बढ़ती है. इससे याददाश्त भी बढ़ती है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)