किडनी से जुडी परेशानी (Kidney Problems) का यदि समय रहते पहचान कर ईलाज नहीं किया गया तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. किडनी हमारे शरीर का वो अंग है जिसकी ठीक से देखभाल करना अत्यंत जरुरी है. किडनी हमारे शरीर में एक फिल्टर का काम करती है जो शरीर से गंदगी निकाल उसे साफ़ रखती है. यदि किडनी में खराबी आ जाती है तो कई विषैले पदार्थ (toxic substances) शरीर से बाहर नहीं निकल पाते और हम गंभीर बीमरी का शिकार हो जाते हैं. आपको बता दें कि एक अनहेल्दी किडनी के कई संकेत होते हैं, जिन्हें नजरंदाज नहीं करना चाहिए. हमें अपने शरीर में होने वाले छोटे से छोटे लक्षणों के प्रति चौकन्ना रहना चाहिए. यदि आप समय रहते उन लक्षणों को पहचान लेते हैं तो गंभीर बीमारी को होने से पहले रोका जा सकता है और उचित ईलाज किया जा सकता है.

आइए जानते हैं किडनी खराब होने पर होने वाले
लक्षणों के बारे में जो किडनी खराब होने के संकेत देते हैं.

यह भी पढ़ें: Rashtriya Poshan Maah 2022: प्रधानमंत्री पोषण अभियान क्या है?

1. यूरिनरी फंक्शन में बदलाव

किडनी में परेशनी होने पर यूरिनरी फंक्शन(urinary function) में बदलाव आता है.इसमें यूरीन के रंग,मात्रा और कितनी बार पेशाब आ रहा है इन सबमे बदलाव आता है.

2. पैरों में सूजन आना

एक हेल्दी किडनी हमारे शरीर से विषैले पदार्थ को
बाहर निकालने का काम करती है. लेकिन एक अनहेल्दी किडनी विषाक्त पदार्थों को शरीर से
बाहर निकालने में असमर्थ होती है. जिसकी वजह से विषाक्त पदार्थ शरीर में जमा हो
जाते हैं और शरीर से अतिरिक्त मात्रा में सोडियम नहीं निकल पाता. यह सोडियम हमारे
टखनों और पैरों में जमा हो जाता है और पैर सूज जाते हैं.

यह भी पढ़ें: शरीर में हमेशा बनी रहती है थकान और सुस्ती! ये विटामिन्स आपको हमेशा रखेंगे Super Active

3. मांसपेशियों में दर्द होना

मांसपेशियों में दर्द शरीर में विषाक्त पदार्थों
की बढ़ी हुई मात्रा और खनिजों के अनावश्यक स्तर के कारण भी हो सकता है. इसलिए
मांसपेशियों में होने वाले दर्द को हल्के में न लेते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह
लेनी चाहिए.

4. शुष्क और खुजलीदार त्वचा

यदि आपकी त्वचा शुष्क है और खुजली की दिक्कत हो
रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.किडनी खून से विषाक्त पदार्थो को हटाकर हेल्दी
त्वचा का ध्यान रखती है.

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी होने लगती है नर्वसनेस और घबराहट? तो अपनाए ये आसान टिप्स

5.थका-थका महसूस करना

यदि आप 
अपने आप को जरुरत से ज्यादा थका हुआ महसूस कर रहे  हैं तो जान लें की आपके शरीर में किडनी ठीक से
काम नही कर रही.खराब किडनी आपके शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पा
रही जिसकी वजह से खून में अशुद्धियां बढ़ रही हैं.

6. ठीक से नींद न आना

वैसे तो ठीक से नींद न आने के पीछे कई कारण होते
है, लेकिन उनमे से एक किडनी में होने वाली खराबी भी हो सकता है.स्लीप एपनिया
या अच्छी नींद न आना किडनी की बीमारी से जुड़ा होता है. इसलिए किडनी डैमेज के इस
लक्षण को अनदेखा नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Weight Increase Problem:बढ़ते वजन से तंग लोग नाश्ते का रखें ख्याल,खाएं ये सब

7. उल्टियां आना और गैस होना

किडनी में दिक्कत होने पर उल्टी आना आम परेशानी है, इसके आलावा गैस की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. अगर आप उल्टी की दवाई ले
रहे हैं और फिर भी कोई लाभ नहीं हो रहा तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.