भारत में बुधवार (15 जून) को कोरोना वायरस के 8,822 नए मामले सामने आए. देश में एक दिन पहले मंगलवार को 6,594 नए मामले सामने आए थे. लेकिन ये मामले सोमवार को दर्ज हुए 8,084 नए मामलों से 18 प्रतिशत कम थे.  

नए मामलों के आने से देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53,637 हो गई है. ये अब तक आए कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है. 

यह भी पढ़ें: इन 5 हरी पत्तियों के सेवन से तेजी से होता है वजन कम, हर दिन करें इनका सेवन

 पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से उभरने वालों की संख्या 5,718 है. इससे कुल रिकवर हुए मामलों की संख्या बढ़कर 4,26,67,088 हो गई है. भारत में रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है. 

डेली पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशत है. बता दें कि भारत में 14 जून को कोरोना वायरस के 4,40,278 सैंपल टेस्ट किए गए, 15 जून तक कुल 85,58,71,030 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी COVID टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में अब तक कोरोना वायरस की 195.5 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: आंखों में नजर आता है Cholesterol का ये लक्षण, भूलकर कभी न करें नजरअंदाज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, “राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 193.53 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 13.40 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है.”

12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था. अब तक 3.53 करोड़ (3,53,38,654) से अधिक किशोरों को COVID वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी रोकने का सबसे फ्रेंडली ऑप्शन, आजमाते ही दवा का खौफ होगा खत्म

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया. इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ से ऊपर पहुंच गए थे.