भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में देश को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है. 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारत की सभी पात्र वयस्क आबादी के लगभग 75 प्रतिशत को कम से कम पहली खुराक लगा दी गई है और लगभग 31 प्रतिशत ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर ली हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन लगे थे. 

देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ तक पहुंचने में24 दिन का समय लगा और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार करने में 20 दिन और लगे. इसके बाद देश को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सिर्फ 76 दिन लगे.

सबसे अधिक खुराक देने वाले शीर्ष पांच राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के 678 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. 

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से शुरू हुआ. इसमें 60 वर्ष से अधिक के लोगों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाना शुरू किया गया था. 

देश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था. सरकार ने इसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया था. 

यह भी पढ़ें: अगर फल में आप सेब, केले और संतरे का सेवन करते हैं तो जाने लें इसे खाने का तरीका