जब कोई मुस्कुराता है तो सबसे पहले उनके दांत दिखते हैं इसलिए उन्हें हमेशा साफ रखना चाहिए. कई बार लोगों को इसकी वजह से शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है. ऐसा इसलिए नशीली चीजों के सेवन से, गलत खाने-पीने से या फिर आयरन की कैप्सुल का सेवन पर भी दांत पीले हो जाते हैं. अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आपको दांत-मसूड़ों की गंभीर समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है. वैसे तो लोग इसे साफ करने के लिए डेंटिस्ट के पास जाते हैं और हजारों रुपये देकर इसे साफ करवाते हैं लेकिन यहां हम आपको देसी नुस्खा बताएंगे.

यह भी पढ़ें: क्या होती है PCOS बीमारी?

दांतों को चमकाने के लिए चबाएं ये पत्ता

अगर आपको अपने पीले दांतों को चमकदार करना है तो आज से ही तुलसी के पत्ते चबाना शुरू कर दें. तुलसी के पत्ते आपके पीले दांतों को बिना किसी नुकसान के सफेद और मजबूत बनाता है. तुलसी के हरे पत्तों का पाउडर या पेस्ट भी आपको मुंह की दुर्गंध और दूसरी समस्याएं दूर होती हैं. जानें इसके क्या-क्या हैं फायदे..

1. तुलसी में भरपूर मात्रा में यूजेनॉल पाया जाता है और इसकी वजह से शरीर में सूजन पैदा करने वाले तत्वों को कम कर देता है. दांत का दर्द भी इसके सेवन से दूर होता है.

यह भी पढ़ें: सावन में क्यों नहीं करना चाहिए Non Veg Foods का सेवन? जानिए साइंटिफिक वजह

2. मुंह में संक्रमण के इलाज में तुलसी के पत्ते काफी प्रभावित करते हैं. खबरों के मुताबिक तुलसी के पत्ते चबाने से ओरल हाइजीन को बढ़ावा मिल जाता है.

3. तुलसी के पत्तों को धूप में सुखाकर पाउडर बनाएं और दांतों में ब्रश के लिए इस्तेमाल करें. तुलसी मुंह से दुर्गंध को रोकने के लिए फायदेमंद होता है.

4. अगर पीले दांतों को साफ करना है तो तुलसी के पत्तों को धूप में सूखने के लिए छोड़ें. सूखे पत्तों को पीसकर पाउडर बनाना होगा और पाउडर टूथपेस्ट में मिलाकर दिन में दो से तीन बार ब्रश करें. 7 दिनों में दांत सफेद हो जाएंगे.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.