कोरोना वैक्सीन की खुराकों की कमी का हवाला देकर कई राज्यों द्वारा एक मई से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू करने में असमर्थता जताए जाने के बीच केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि कुछ राज्य जिन्होंने पहले ही उत्पादकों से समन्वय किया था वो निर्धारित तिथि पर अभियान शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से पीड़ित 86 साल की बुजुर्ग ने डॉक्टरों के कथन को गलत साबित कर दिया

उसने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी नए अभियान को शुरू करने पर उसके गति पकड़ने में वक्त लगता है और टीकाकरण अभियान का यह तीसरा चरण भी समय के साथ लय में आ जाएगा.

पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य टीका उत्पादकों से खुराकों की खरीद के लिये समन्वय कर रहे हैं और केंद्र आवश्यक सहायता कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों को लेकर SC ने की बड़ी टिप्पणी

उन्होंने कहा, “टीकाकरण कुछ राज्यों में कल से शुरू होगा जिन्होंने पहले ही उत्पादकों से समन्वय किया है. किसी भी नयी कवायद या प्रक्रिया को गति पकड़ने में समय लगता है तथा धीरे-धीरे और केंद्र बढ़ जाएंगे. कुछ समय में यह कार्यक्रम स्थिर हो जाएगा.”

यह भी पढ़ेंः मुंबई के टैक्सी ड्राइवरों का दर्द, ‘मुश्किल है रोजोना 200 रुपये भी कमाना’

दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंद्र प्रदेश, महाराष्ट्र, और पंजाब समेत कुछ राज्यों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त खुराक नहीं हैं जिससे वे 18 से 44 आयुवर्ग के लिये टीकाकरण अभियान शुरू कर पाएं.

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीमीटर में क्या रखना चाहिए ध्यान? जानें