भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है. छह दिन बाद कोरोना के मामले 35 हजार से कम आए हैं. वहीं, कोरोना से होने वाली मौत की संख्या भी घटी है. सोमवार को जारी आंकड़ों में कोरोना के नए मामले करीब 33 हजार बताए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में देश में कोरोना के 32,937 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में 417 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि, एक दिन में 35,909 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.

यह भी पढ़ेंः जेसिका लाल के हत्यारों को सजा दिलाने वाली उनकी बहन सबरीना का लंबी बीमारी के बाद निधन

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 3,22,25,513 पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक देश में 4,31,642 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 3,81,947 है. अब तक देश में 3,14,11,924 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,58,57,108 हुआ.

यह भी पढ़ेंः सुभद्रा कुमारी चौहान कौन थीं? 117 जयंती पर गूगल ने बनाया खास डूडल

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हर दिन केरल में देखे जा रहे हैं. बीते दिन भी आधे से ज्यादा केस केरल में आए. रविवार को कोविड के 18,582 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 69 हजार हो गयी. वहीं 102 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 18,601 पर पहुंच गयी.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है. एक्टिव केस 1.20 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं अशरफ गनी? फेसबुक पोस्ट से बताई देश छोड़ने की वजह