दूध (Milk) को सर्वोत्तम आहार माना जाता है. इसके सेवन से हड्डियां स्ट्रांग होती है और बॉडी को ताकत मिलती है. कई बीमारियों में दूध के सेवन को लाभकारी माना जाता है. दुनियाभर के कई देशों में गाय-भैंस के अलावा ऊंटनी के दूध (camel Milk) का भी सेवन किया जाता है. ऊंटनी का दूध यकृत, पीलिया, बवासीर और पेट अलसर आदि बीमारियों में लाभकारी होता है. आपको जानकर इस बात की हैरानी होगी कि ऊंटनी के दूध को पीने से कई सारे फायदे होते हैं. तो आइए हम आपको बताएंगे कि ऊंटनी के दूध (Benefits of Camel Milk) को पीने से सेहत को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी कई बीमारियां रहेंगी नियंत्रित! रोजाना करें ये व्यायाम

1.मधुमेह को नियंत्रित करे

ऊंटनी के दूध के सेवन से आप ब्लड शुगर (Blood Sugar) को नियंत्रित करने कर सकते हैं. क्योंकि इसमें एंटीहाइपरग्लाइसेमिक प्रभाव (ब्लड शुगर को कम करने वाला गुण) शामिल होते हैं. ऊंटनी का दूध लिपिड प्रोफाइल में सुधार करके और इन्सुलिन रेजिस्टेंस को कम करके डायबिटीज के घरेलू उपचार के रूप में कार्य कर सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल को हेल्दी रखने के लिए इन सब्जियों का करें सेवन, हमेशा रहेंगे फिट

2.कैंसर से बचाव में मददगार

कैंसर के मरीजों के लिए ऊंटनी का दूध फायदेमंद माना जाता है. ऊंटनी के दूध का इस्तेमाल ऑटोफैगी को बढ़ावा देकर आंत और स्तन कैंसर कोशिकाओं पर एंटीप्रोलिफेरेटिव असर डाल सकता है. घरेलू उपचार कैंसर के जोखिम को कुछ हद तक कम करने में ऊंटनी का दूध मददगार हो सकता है.

यह भी पढ़ें: अस्थमा मरीजों को घूमने के लिए इन जगहों से करना चाहिए परहेज, वरना जा सकती है जान!

3.एलर्जी से आराम दिलाए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊंटनी के दूध के फंगस और बैक्टीरिया से होने वाली एलर्जी से आराम दिलाने में सहायता कर सकता है. ऊंटनी के दूध में एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण शामिल होते हैं. जो एलर्जी फैलाने वाले इन जीवाणुओं को खत्म करने में सहायता करते हैं.

यह भी पढ़ें: शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल घटने पर मिलते हैं ये संकेत, इन उपायों से होगी फटाफट पूर्ति

4.आंत से जुड़ी परेशानी से आराम

ऊंटनी का दूध आंत से जुड़ी समस्या में भी फायदेमंद होता है. दूध आंतों और पेट से जुड़े विकारों से आराम दिलाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को मजबूती देने में भी मदद कर सकता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)