भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के 5 मई को जारी ताजा COVID-19 आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,897 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या कल आए मामलों के मुकाबले 26.6 प्रतिशत अधिक है. देश में इस दौरान 2,986 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं, जबकि 54 की महामारी के चलते मौत हो गई है. बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को देश में 2,288 नए COVID-19 केस दर्ज हुए थे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक दिन पहले राहत के बाद दूसरे दिन 1100 से अधिक कोरोना के मामले

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 19,494 हो गई है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.61 प्रतिशत हो गया है. साप्ताहिक पॉजिटिवटी रेट 0.74 प्रतिशत है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गया है. सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में अभी रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है. देश में कोविड से रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,66,935 हो गई है. कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 24 हजार 157 हो गया है.

वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 190.67 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 14,83,878 खुराकें दी गई है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 10 मई को 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1118 नए मामले दर्ज कए गए थे. जबकि एक दिन पहले 799 मामले सामने आए थे. वहीं, एक दिन में 1015 कोरोना मरीज ठीक हुए थे. लेकिन एक दिन पहले इसकी संख्या 1366 थी.

यह भी पढ़ेंः BJP का सुझाव- दिल्ली के अकबर रोड, हुमायूं रोड, तुगलक रोड का नाम बदला जाए

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया. इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ से ऊपर पहुंच गए थे. 

यह भी पढ़ेंः तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक रोक, हाईकोर्ट से मिली राहत