Benefits of Guava Leaf in Hindi: सर्दियां शुरू होते ही बाजार में अमरूद (Guava) नजर आने लगता है. सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग अमरूद का सेवन करना पसंद करते हैं. लोग बड़े ही चाव से नमक लगाकर अमरूद खाना पसंद करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरूद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. अमरूद के अलावा उसकी पत्तियां भी बहुत फायदेमंद होती है. अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. ये आपको कई बीमारियों से बचाने में सहायक है. चलिए आपको अमरूद की पत्तियों (Benefits of Guava Leaf) से मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: छुहारों का सेवन शरीर के लिए है वरदान, शुगर से लेकर बीपी सब रहता है कंट्रोल

अमरूद की पत्तियों से मिलने वाले फायदे (Benefits of Guava Leaf)-

1. बालों के लिए बहुत फायदेमंद

अमरूद की पत्तियां बालों के लिए बहुत फायदेमंद रहती हैं. इसके लिए आपको अमरूद की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लेना है और फिर इस पानी को ठंडा करने के बाद बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें. इसके कुछ समय बाद अपने बालों को धो लें. इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा.

2. मुंह के छालों से दिलाए छुटकारा

अगर आप मुंह के छालों की समस्या से परेशान हैं तो आप अमरूद की पत्तियों को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको अमरूद की पत्तियों को तोड़कर चबाना होगा. एक और जरूरी बात बता दें कि अमरूद की पत्तियों को चबाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धो लें. इस उपाय से आपको छालों में राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी के लिए किसी वरदान से कम नहीं ये 5 साबुत अनाज, मिलेंगे करिश्माई फायदे!

3.  पिंपल्स में अमरूद की पत्तियां बहुत कारगर

अगर आपको पिंपल्स की समस्या रहती है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो अमरूद की पत्तियों को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको अमरूद की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाना होगा और फिर रात को सोने से पहले उसको अपने चेहरे पर लगाकर सोएं. इसके बाद आप सुबह इसे धो लें. इससे बहुत फायदा मिलेगा.

4. डायबिटीज में बहुत कारगर

अमरूद की पत्तियों के अंदर फेनोलिक यौगिक ब्लड शुगर (Blood Sugar) लेवल को नियंत्रण में रखने का काम करता है. अमरूद के पत्तों का सेवन कर आप डायबिटीज को नियंत्रण में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में ये लोग भूलकर भी न करें आंवले का सेवन, वरना देखने को मिलेंगे गंभीर परिणाम!

5. डेंगू में करें अमरूद की पत्तियों का सेवन

डेंगू (Dengue) बुखार में अमरूद की पत्तियां बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ये पत्तियां खून में प्लेटलेट्स को बढ़ाने का काम करती है.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)