भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कोरोनावायरस के मामलों में हुई वृद्धि की वजह Omicron का सब वेरिएंट BF.7 है. इसी सब वेरिएंट ने भारत में भी चिंता बढ़ाने का काम कर दिया है. देश में अब तक इसके 4 मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात और ओडिशा में इसके दो-दो मामले सामने आए हैं. इस लेख में हम आपको बहुत ही सरल भाषा में BF.7 के बारे में बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Hypertension की समस्या के लिए रामबाण हैं ये 5 चीजें, कम खर्च में मिलेगा जबरदस्त फायदा

BF.7 ओमिक्रोन के वेरिएंट बीए.5 का सब वेरिएंट है. इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है. वहीं, इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम है.

BF.7 की सबसे खतरनाक बात ये सामने आ रही है कि ये उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा रखी है.

यह भी पढ़ें: इन खून बढ़ाने वाले फूड्स से कर लें पक्की दोस्ती, पूरा दिन रहेंगे तरोताजा, नहीं होगी थकान!

एक्सपर्ट्स की मानें तो BF.7 वेरिएंट श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को इनफैक्ट कर सकता है. इसके चलते बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी और थकावट जैसे लक्षण दिखते हैं. कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़े लक्षणों का भी अनुभव हो सकता है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो नया वेरिएंट उस प्रतीक्षा को भी जल्दी से बाईपास कर सकता है जो किसी व्यक्ति ने पहले वाले वेरिएंट के साथ प्राकृतिक संक्रमण के जरिए विकसित की थी.

यह भी पढ़ें: Health Tips: सुबह उठते ही आ रहे हैं चक्कर, तो इन गंभीर बीमारियों का हो सकते हैं शिकार!

मिल रही जानकारी के अनुसार BF.7 से संक्रमित एक व्यक्ति लगभग 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट से सिर्फ 5 लोगों में संक्रमण फैलता है.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह लें.)