शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, ये बात हर कोई जानता है लेकिन फिर भी इसका सेवन करते हैं. शराब ऐसी ड्रिंक है जिसे पीने वाले के लीवर पर सीधे असर करती है और जब शराब पी जाती है तो लीवर में कई एंजाइम इसे तोड़ने का काम करने लगते हैं. शराब एक संभावित जहरीला पेय पदार्थ है, हालांकि जब लीवर की क्षमता से अधिक शराब पी ली जाती है तो लीवर का नुकसान होना शुरू हो जाता है. लंबे समय के रिस्क को सीमित करने के लिए लीवर के डैमेज होने की चेतावनी पहले मिलती है जिसे पहचानना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार हैं ये ड्राई फ्रूट्स, डाइट में करें शामिल

लीवर बुरी तरह डैमेज होने से पहले देता है ये 4 संकेत

लगातार शराब पीने से लीवर डैमेज होने का खतरा ज्यादा होता है और लीवर डैमेज होने से स्कार टिश्यू का निर्माण करते हैं जैसे ही स्कार टिश्यू बनता है और ये हेल्दी लीवर टिश्यू की जगह ले लेता है. यह आपके लीवर के काम करने की क्षमता को खराब करता है और लंबे समय के रिस्क को सीमित करने के लिए लीवर के डैमेज होने के संकेत होते हैं जो नीचे बताए गए हैं.

1. ड्राई माउथ

ड्राई माउथ का मतलब बार-बार मुंह का सूखना होता है और ये प्यास लगने के कारण होता है. अल्कोहल लीवर की क्षति से पीड़ित लोगों को अक्सर ड्राई माउथ या लगातार प्यार लगने का एहसास होने लगता है. बहुत सारा पानी या शीतल पेय पीने के बाद भी उन्हें प्यास का एहसास रहता है.

यह भी पढ़ें: ये लोग भूलकर भी न करें अमरूद का सेवन, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

2. जी मिचलाना

अल्कोहिलक हेपेटाइटिस जैसी लीवर की बीमारी का कारण कई तरह की परेशानी लाता है. इसकी वजह से जी मिचलाना, बहुत ज्यादा उल्टी होना और दस्त जैसी समस्याएं होती हैं. इसके अलावा थकान और ऊर्जा में कमी के कारण बुखार और छोटी-मोटी परेशानियां होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: वेट लॉस करने के लिए रामबाण इलाज है अखरोट का सेवन, मिलेंगे ये 4 फायदे

3. वजन कम होते जाना

बड़ी मात्रा में शराब का सेवन करने वालों की भूख कम होने लगती है. जिससे शरीर में प्रोपर न्यूट्रिएंट्स और मिनर्लस की कमी होने लगती है. शराब से लीवर की क्षति अचानक वजन घटाने का कारण बनती है और लीवर डैमेज होने से सिरोसिस नाम की बीमारी हो सकती है. सिरोसिस शरीर के पोषक तत्वों को प्रोसेस करना अधिक कठिन बनता है जिससे कमजोरी होती है.

यह भी पढ़ें: जानें उल्टा सोने की आदत के नुकसान, हो सकती हैं ये दिक्कतें!

4. पेट की ऊपरी हिस्से में दर्द

शराब से संबंधित लीवर डैमेजद से पीड़ित व्यक्ति पेट के ऊपरी दाहिनी हिस्से में दर्द या परेशानी महसूस होने लगती है. यह इस बात का संकेत होता है कि लीवर में सूजन आ गई है इसे ठीक करने के लिए लीवर के डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.