महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्याओं में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि मौत के आंकड़ों में ज्यादा कमी नहीं आई है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना की वजह से 974 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत इन 11 राज्यों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन

वहीं, राज्य में कोरोना वायरस के 34,389 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में नए मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 40,000 से नीचे रही. रविवार को कोरोना से 974 लोगों की मौत के बाद यहां राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गयी.

यह भी पढ़ेंः श्रद्धालुओं के बगैर कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 11 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल मामले 53,78,452 तक पहुंच गए हैं. एक दिन में कुल 59,318 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48,26,371 हो गई है, जबकि राज्य में अब 4,68,109 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमितों के ठीक होने की दर 89.74 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंः कर्मचारी संघ का दावा, हरियाणा सरकार ने की एक साल में 6 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

यहां 2,64,587 नई जांच के साथ, महाराष्ट्र में अब तक की गईं जांच की कुल संख्या बढ़कर 3,11,03,991 हो गई है.

मुंबई शहर में 1,535 नए मामले सामने आए और 60 मौतें हुईं.

यह भी पढ़ेंः सफर में जाने से पहले देख लें Indian Railways की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट